Wazirx Me Trading Kaise Kare – जानिए 12 स्टेप में पूरी जानकारी

अगर आप Wazirx में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो, आपका Wazirx में अकाउंट होना अनिवार्य है, अगर आपका अकाउंट Wazirx में नहीं है तो सबसे पहले आप Wazirx में अपना अकाउंट बनाइए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Wazirx में अकाउंट बनने की पूरी प्रक्रिया जानिए।

Wazirx में अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आपका Wazirx में अकाउंट है, तो यहां बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से Wazirx में ट्रेडिंग करना सीख जाएंगे, क्योंकि Wazirx में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है, इसका इंटरफेस अन्य क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज मोबाइल ऐप और वेबसाइट के तुलना में बहुत ही सिंपल है, जिसके कारण Wazirx में ट्रेडिंग करना बहुत आसान हो जाता है।

Wazirx Me Trading Kaise Kare

1. स्टेप- Wazirx App में लॉगिन हो जाए।

2. स्टेप- Exchange ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. स्टेप- INR ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. स्टेप- ऊपर सर्च बार में आप जिस भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदना चाहते हैं, उसका नाम एंटर करके सर्च करें, जैसा कि आप देख सकते हैं, मैंने यहां पर बिटकॉइन किया सर्च है।

5. स्टेप- क्रिप्टोकरंसी पर क्लिक करें जो आपने सर्च किया है, जैसे कि मैंने बिटकॉइन सर्च किया है तो मैंने बिटकॉइन पर क्लिक किया।

6. स्टेप- BUY पर क्लिक करें।

7. स्टेप- जितने रुपए का खरीदना चाहते हैं आप वह अमाउंट एंटर करें और BUY पर क्लिक करें।

8. स्टेप- हरा बटन को दाहिनी ओर स्लाइड करें, इतना करते ही क्रिप्टो करेंसी BUY हो जाएगा, आप My Orders वाले ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं आपने कौन-कौन से क्रिप्टोकरंसी BUY किया हुआ है।

9. स्टेप- अपने क्रिप्टोकरंसी को सेल करने के लिए Exchange पर क्लिक करें।

10. स्टेप- सर्च बारे में उसका नाम सर्च करें और उस पर क्लिक करें।

11 स्टेप- SELL पर क्लिक करें।

12. स्टेप- आप जितने का सेल करना चाहते हैं अपना अमाउंट एंटर करें और 100% पर क्लिक करके SELL पर क्लिक करें।

12. स्टेप- लाल बटन को दाहिनी तरफ स्लाइड करें, आप My Orders पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपका क्रिप्टोकरंसी सेल हुआ या नहीं।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि अब आप Wazirx Me Trading Kaise Kare, जान गए होंगे, लेकिन फिर भी आपको Wazirx में ट्रेडिंग करने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपकी परेशानी को दूर करने की कोशिश करेंगे।

2 Comments

  1. मैं Amount Deposite करता हूँ तो उस के लिए Trasanction id या Utr कैसे प्राप्त होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *