Wazirx Me Account Kaise Banaye – Wazirx क्या है?

अगर आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो आपके किसी भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनी के पास अकाउंट होना अनिवार्य है, तभी आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं, अगर आप Wazirx प्लेटफार्म की मदद से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो आपके पास Wazirx का अकाउंट होना अनिवार्य है।

तभी आप Wazirx प्लेटफार्म की मदद से क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं, यहां पर मैंने Wazirx Me Account Kaise Banaye, पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है, आप इन स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Wazirx में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Wazirx के बारे में

ऐप का नामWazirx
ऐप डाउनलोड की कुल संख्या10M
संपर्क सूत्रChat Support
स्थापना2017
हेड क्वार्टरमुंबई
रेफरल कोडht7u7dsf
ऐप डाउनलोड करने के लिएयहां क्लिक करें।

Wazirx क्या है?

Wazirx एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कंपनी है, इस कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी, वर्तमान समय में Wazirx भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कंपनी के साथ-साथ एक भरोसेमंद कंपनी भी मानी जाती है।

Wazirx का इंटरफेस बाकी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज मोबाइल ऐप और वेबसाइट की तुलना में बहुत ही आसान है, आप Wazirx के मोबाइल App और वेबसाइट का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं।

Wazirx में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड

Wazirx Me Account Kaise Banaye

1. स्टेप- यहां क्लिक करके Wazirx App डाउनलोड करें।

2. स्टेप- ऐप ओपन करें और Get STARTED पर क्लिक करें।

3. स्टेप- अपना ईमेल आईडी एंटर करें और अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट कर ले, और रेफर कोड के जगह पर ht7u7dsf इंटर करें, और SIGN UP पर क्लिक करें।

4. स्टेप- आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और CHECK MY INBOX पर क्लिक करें।

5. स्टेप- Mobile SMS वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. स्टेप- अपना मोबाइल नंबर इंटर करें, और Send OTP पर क्लिक करें

7. स्टेप- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे इंटर करके NEXT पर क्लिक करें।

8. स्टेप- india का चयन करें, अगर आप भारतीय हैं तो इसके बाद COMPLETE KYC पर क्लिक करें।

9. स्टेप- COMPLETE KYC NOW पर क्लिक करें

10. स्टेप- NEXT पर क्लिक करके अपना सेल्फी ले ले और अपलोड कर दें।

11. स्टेप– NEXT पर क्लिक करें और अपना पैन कार्ड का फोटो क्लिक करके अगला हिस्सा अपलोड कर दें।

12. स्टेप- COMPLETE KYC NOW फिर क्लिक करें।

13. स्टेप- इसके बाद आप आधार कार्ड वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

14. स्टेप- NEXT पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड का फोटो अपलोड करें।

14. स्टेप- PROCEED पर क्लिक करें।

15. स्टेप- SUBMIT पर क्लिक करें।

इतना प्रोसेस करने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके ईमेल आईडी पर KYC वेरीफिकेशन लिंक सेंड कर दिया जाएगा आप उस पर क्लिक करके अपना KYC Complete कर पाएंगे, वैसे तो 15 से 20 मिनट के अंदर ही KYC वेरीफिकेशन लिंक सेंड कर दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी 24 घंटे तक का भी समय लग जाता है, जैसे ही आपका अकाउंट पूरी तरह से वेरीफाई हो जाएगा उसके बाद आप Wazirx App और वेबसाइट की मदद से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने में सक्षम हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *