अगर आपकी हैंड राइटिंग अच्छी नहीं है तो आप सुलेख लेखन के माध्यम से अपने हैंडराइटिंग को बहुत ही कम समय में सुंदर बना सकते हैं।
सुलेख क्या है?
सुलेख हस्त लेखन और मात्रा सुधारने की एक प्रक्रिया होती है। सु + लेख = सुलेख, सु का मतलब होता है सुंदर और लेख का मतलब होता है लिखा हुआ।
सुलेख कैसे लिखें?
- सुलेख लिखते समय शब्दों की दूरी ज्यादा ना रखें।
- सुलेख लिखते समय वाक्यों की दूरी का विशेष ध्यान रखें।
- सुलेख लिखते समय आप शब्दों को स्वच्छ एवं स्पष्ट लिखें।
Sulekh in Hindi – सुलेख हिंदी में
- मैं रोज समय पर सो कर उठता हूं।
- मैं रोज स्नान करता हूं।
- मैं रोज समय पर खाना खाता हूं।
- मैं रोज स्कूल जाता हूं।
- मेरा सबसे पसंदीदा विषय हिंदी है।
- मैं सभी विषयों की गृह कार्य हर रोज करके स्कूल जाता हूं।
- मैं स्कूल से आने के बाद शाम 4:00 PM बजे अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता हूं।
- मेरी माता हर रोज सुबह शाम मेरे लिए स्वादिष्ट खाना पकाती है।
- मेरे पिताजी एक किसान है।
- मैं अपनी छुट्टियों के दिनों में अपनी माता जी को गृहिणी कार्य में हांथ हाथ बटाता हूं।
इन्हें भी पढ़े:-