भारत देश की तुलना में सिर्फ 0.25 प्रतिशत आकार वाला यह देश सिंगापुर वैसे देखा जाए तो दुनिया के सबसे 20 छोटे देशों में गिना जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि Index of Economic Freedom (आर्थिक स्वतंत्रता सूचक) के रैंकिंग पर टॉप लिस्ट में शामिल है।
आज के समय में सिंगापुर को रहने और जॉब करने के लिए सबसे अच्छा देश माना जाता है, वैसे देखा जाए तो सिंगापुर आज के समय का सबसे बड़ा फाइनेंशियल सेक्टर है, जिसे हाई स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग के लिए जाना जाता है।
सिंगापुर देश के 98% लोग शिक्षित है, इस देश में प्राइमरी एजुकेशन सबके लिए मुफ्त रखा गया है, जिससे सिंगापुर का कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रह जाए, सिंगापुर अमीर होने के साथ-साथ एक बहुत ही महंगा देश माना जाता है आज की इस लेख में हम जानेंगे कि सिंगापुर में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी है और भी सिंगापुर से जुड़ी कई रोचक जानकारियां आपको इस लेख में जानने को मिलेगी।
सिंगापुर में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?
सिंगापुर में ट्रक ड्राइवर की सैलरी लगभग 1300-$1800 के बीच होती है, जो कि भारतीय रुपए में लगभग 80000-₹100000 के बराबर होती है।
सिंगापुर के बारे में
सिंगापुर का ऑफिशियल नाम है, Republic of Singapore इस देश की कुल आबादी वर्तमान समय में लगभग 60 लाख के आसपास है, सिंगापुर के पास कुल लैंड 700 स्क्वायर किलोमीटर है, इस देश में एक भी गांव नहीं है इसीलिए यहां की कुल पापुलेशन अर्बन एरिया में ही आती है।
सिंगापुर में चिंगम खाना बैन है
सिंगापुर में साफ-सफाई को लेकर बहुत कड़े नियम बनाए गए हैं, यही वजह है कि यहां के लोग कभी भी गंदगी फैलाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं, सिंगापुर में चिंगम खाने को लेकर पाबंदी लगाई गई है, अगर सिंगापुर में कोई भी व्यक्ति चिंगम खाते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाती है।
सिंगापुर के लोगों का मानना है कि अगर कोई भी व्यक्ति चिंगम खाकर इधर-उधर या सड़कों पर थूक देता है तो उसे सफाई करना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है, इसीलिए सिंगापुर में चिंगम खाने को लेकर पाबंदी लगाई दी गई है।
सिंगापुर में 280 मीटर से ऊंची बिल्डिंग नहीं बनाई जाती है
सिंगापुर में आपको 280 मीटर से ऊंची बिल्डिंग कहीं पर भी नहीं देखने को मिलेंगे, क्योंकि यह सिंगापुर के गवर्नमेंट का नियम है, लेकिन सिंगापुर में एक ऐसी बिल्डिंग है जिसकी ऊंचाई 290 मीटर है, जिसका नाम है The Tanjong Pagar Centre.
सिंगापुर में बोले जाने वाली भाषा
सिंगापुर में मुख्य रूप से 4 भाषाएं बोली जाती है, इंग्लिश, चाइनीस, मलाई और तमिल लेकिन यहां पर और एक भाषा बोली जाती है जिसका नाम है Singlish दरअसल सिंगापुर के बेसिक लैंग्वेज और इंग्लिश लैंग्वेज को मिक्स करके बोली जाती है और इसे सिंगापुर में Singlish भाषा के नाम से जाना जाता है, यह भाषा सिंगापुर में सबसे ज्यादा बोली जाती है।
सिंगापुर के लोग बहुत ही मेहनती होते हैं
सिंगापुर के लोगों को जो काम दे दिया जाता है वे लोग उसे बहुत ही जिम्मेदारी के साथ करते हैं, वे लोग अपने काम को कभी भी आधा अधूरा नहीं छोड़ते हैं वे लोग किसी भी काम को 100% ईमानदारी पूर्वक करते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे ज्यादा तेज आइक्यू लेवल सिंगापुर के लोगों का ही होता है, इस देश के लोग सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट भी होते हैं और यहां के लोगों का आईक्यू लेवल औसतन 107.1 होता है यही वजह है कि सिंगापुर के लोग बहुत ही क्रिएटिव होने के साथ-साथ किसी भी समस्या को झटपट समझाने में सक्षम होते हैं।
सिंगापुर में सब कुछ नियम से चलता है, अगर आप सिंगापुर में पब्लिक प्लेस टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं और फ्लश नहीं करते हैं तो आपको $150 तक जुर्माना देना पड़ जाएगा, $150 भारतीय रुपए में लगभग ₹10000 के बराबर होती है।
निष्कर्ष
सिंगापुर भले ही एक बहुत छोटा देश है लेकिन आज कई देशों को पीछे छोड़ते हुए कई क्षेत्रों में बहुत तेज रफ्तार से आगे की ओर बढ़ रही है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में सिंगापुर के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा, अगर आप इस लेख से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।