अमीर देशों की बात हो और सिंगापुर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर बहुत छोटा देश होने के बावजूद भी वहां रहने वाला हर छठा व्यक्ति करोड़पति है।
भारत की आजादी के 18 वर्षों के बाद इस देश को आजादी मिली थी, लेकिन आज यह देश हमारे भारत देश से 18 गुना तेजी से आगे बढ़ गया, और बढ़ती जा रही हैं सिंगापुर की सरकार और वहां के लोग जो भी कदम उठाते हैं उसे पूरा करते हैं।
आज सिंगापुर में किसी भी व्यक्ति के पास कोई भी चीज की कमी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगापुर का ₹100 इंडिया में कितना होगा, अगर नहीं जानते हैं तो इस लेख में मैंने बताया हुआ है, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको मालूम हो जाएगा।
सिंगापुर का ₹100 इंडिया में कितना होगा?
सिंगापुर का ₹100 इंडिया में लगभग ₹6020 होगा, इसकी वैल्यू समय-समय पर घटती बढ़ती रहती है, इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ भी सकती है।
सिंगापुर के बारे में
सिंगापुर की कुल आबादी वर्तमान समय में लगभग 58 लाख है, और इस देश के पास कुल जमीन 700 स्क्वायर किलोमीटर है जो कि बहुत ही कम है सिंगापुर की जनसंख्या के अनुसार।
लेकिन सिंगापुर की साफ-सफाई देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे यहां के लोग अपने घर की तरह ही अपने देश को मानते हैं इसीलिए वहां के लोग अपने देश में गंदगी फैलाने से बचते हैं।
जब सिंगापुर आजाद हुआ था तब सिंगापुर के पास ऐसा कोई भी साधन नहीं था जिससे वे अपनी गरीबी से बाहर निकल सके ना ही सिंगापुर के पास कृषि योग्य जमीन थी और ना ही किसी भी प्रकार की खनिज संपदा का भंडारण मौजूद था।
सिंगापुर की ज्यादातर बस्तियां झुग्गी बस्तियों में रहा करती थी, लेकिन सिंगापुर आज वह मुल्क है जहां लोगों की औसत तनख्वाह दुनिया भर में तीसरे नंबर की है एक रिसर्च के अनुसार मोबिलिटी, सेहत, सुरक्षा और उत्पादन के मामले में सिंगापुर दुनिया भर में सबसे आगे हैं।
सिंगापुर के पास इतना पैसा कहां से आता है?
सिंगापुर की आर्थिक हालात को बदलने में भौगोलिक स्थिति का बहुत बड़ा योगदान रहा है, सिंगापुर देश मलका स्ट्रीट के मुहाने पर स्थित है जहां से दुनिया का 40 फ़ीसदी समुद्री समुद्री व्यापार होकर गुजरती है, जिससे देश को मोटी कमाई होती है, सिंगापुर में 180 किलोमीटर लंबी तटीय रेखा पर गई गहरे पानी वाले बंदरगाह मौजूद है।
सिंगापुर के बैंक आज के समय में वैश्विक स्तर की सेवाएं देने में सक्षम है, साल 2017 के अनुसार ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल इंडेक्स में सिंगापुर को लंदन न्यूयॉर्क के बाद तीसरे स्पर्धा आर्थिक केंद्र का दर्जा दिया गया।
सिंगापुर के सरकार के अनुसार साल 2017 में एक करोड़ 74 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन हुआ था, जोकि सिंगापुर के जनसंख्या का 3 गुना है।
FAQ
लगभग ₹60 होगा।
लगभग ₹60209 होगा।
सिंगापुर डॉलर।
दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच में स्थित है।
सिंगापुर।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि सिंगापुर का ₹100 इंडिया में कितना होगा, अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।