शिक्षक – छात्रों? जनवरी से आपके शीतकालीन का अवकाश शुरू हो रहे हैं।
छात्रा – गुरुजी, अवकाश कब तक रहेगा।
शिक्षक – 10 दिन का रहेगा और आपको गृह कार्य भी दिया जाएगा।
छात्र – ठंड में तो हाथ जम जाते हैं कुछ लिखा भी नहीं जाता है।
शिक्षक – चिंता की कोई बात नहीं आपको गृहकार्य लिखने के लिए नहीं बल्कि याद करने के लिए दिया जाएगा क्योंकि आपकी परीक्षाएं बहुत नजदीक है।
छात्र – गुरुजी परीक्षाएं कब से हैं?
शिक्षक – फरवरी के अंतिम सप्ताह से।
छात्र – धन्यवाद गुरु जी।
शिक्षक – अवकाश के समय में सबको पढ़ाई करनी है ताकि आप सभी लोग परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सको।
सभी छात्र – जी गुरु जी।
Thanks