SBI Yono Se SIP Kaise Kare – एसबीआई योनो से एसआईपी कैसे करें?

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और SBI Yono ऐप इस्तेमाल करते हैं, और म्यूचुअल फंड में रुचि रखते हैं तो आपको SBI Yono ऐप से SIP Kaise Kare जरूर मालूम होना चाहिए।

आप घर बैठे ही SBI Yono मोबाइल ऐप के माध्यम से SIP शुरू कर सकते हैं, यहां पर मैंने SBI Yono ऐप के माध्यम से SIP करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है, अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से SBI Yono से SIP शुरू करना चाहते हैं तो या लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

इस लेख में वीडियो भी मैंने प्रोवाइड करवाया हुआ है, जिसे देखकर आप बहुत ही आसानी से SBI Yono Se SIP Kaise Kare. सीख सकते हैं।

SBI Yono Se SIP Kaise Kare

स्टेप 1- SBI Yono में लॉगिन करें।

स्टेप 2- Investments में क्लिक करें।

स्टेप 3- Invest in MF पर क्लिक करें।

स्टेप 4- View Avabliable Funds पर क्लिक करें.

स्टेप 5- जितने भी SBI के म्यूच्यूअल फंड है वह आपको दिखाई देने लगेंगे आप जिस में भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं उसके सामने Invest Now पर क्लिक करें।

स्टेप 6- Fund Option पर क्लिक करके Regular Growth ऑप्शन को सिलेक्ट करें, इससे फायदा यह होगा कि आपको जो भी प्रॉफिट होगा वह आपको मिलता रहेगा अगर आप Regular Dividend ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपको जो भी प्रॉफिट होगा वह उसी में ऐड होता चला जाएगा।

स्टेप 7- Invest Now पर क्लिक करें।

स्टेप 8- यहां पर आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा अगर आपका एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो अपने बैंक अकाउंट का चयन करें इसके बाद Agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 9- यहां पर आपके पर्सनल डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे इसके बाद आप Next पर क्लिक करें।

स्टेप 10- यहां पर आपको अपना Other Occupation एंटर करना है, इसके बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 11- इस पेज में आप अपना नेशनलिटी, बर्थ प्लेस जैसे डिटेल्स फील करके Next पर क्लिक करें।

स्टेप 12- टर्म एंड कंडीशन एग्री करें और Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 13- Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 14- अगर आप मंथली इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो Systematic Investment Plan पर क्लिक करें, अगर आप एक ही बार में पैसा जमा करना चाहते हैं तो Lumpsum ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 15- आप जो भी प्लान लिए हुए रहेंगे आपको दिखाई देने लगेगा आपका मिनिमम अमाउंट इन्वेस्टमेंट क्या है वह सभी डिटेल्स भी आपको दिखाई देंगे, आप मंथली इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं या फिर क्वार्टर ली उसका भी चयन कर सकते हैं सभी डिटेल्स भरने के बाद Procced पर क्लिक करें।

स्टेप 16- इसके बाद आप आपको अपनी पूरी डिटेल्स दिखाई देगी आपका कौन सा प्लान है, आपका इन्वेस्टमेंट कब से शुरू हुआ है और कब खत्म होगा इत्यादि अगर सब कुछ सही रहता है टर्म एंड कंडीशन को एग्री करके Confirm पर क्लिक करें।

स्टेप 17- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करके Submit पर क्लिक करें, इतना करने के बाद आपका SIP ओपन हो जाएगी।

Video Credit – Tech Yadav

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना कि SBI Yono Se SIP Kaise Kare. अगर आप इस लेख से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *