सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां पर तेल ज्यादा और पानी कम पाया जाता है, यही वजह है कि सऊदी अरब तेल बेच बेचकर खूब सारा पैसा कमा रहा है, सऊदी अरब से जो नफरत करते हैं और जो प्यार करते हैं, वे भी सऊदी अरब को इग्नोर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सऊदी अरब के पास इतना जो पैसा है यही वजह है कि लोग इंडिया, नेपाल, पाकिस्तान, भूटान से ज्यादा मात्रा में जॉब करने के लिए सऊदी अरब में आना चाहते हैं, और भारी मात्रा में लोग सऊदी अरब में जॉब भी करते हैं।
सऊदी अरब के पास इतना पैसा है कि यहां के लोग अपना बाथरूम तक सोने का भी बनवा लेते हैं, यहां पर सबसे महंगी शादियां और सबसे महंगी गाड़ियां भी आपको यहीं पर देखने को मिलती हैं, सऊदी अरब की गर्मी और सऊदी अरब के लोगों के अंदर पैसे की गर्मी को चाह कर भी कोई नहीं हटा सकता है, और सऊदी अरब अपने सबसे खतरनाक नियमों के लिए भी जाना जाता है।
सऊदी अरब के लोग ज्यादातर अपने घरों में एक ड्राइवर रखते हैं, जो उन्हें शॉपिंग मॉल और ऑफिस तक हर रोज ले जाया और लाया करते हैं, अगर आप एक ड्राइवर है या ड्राइवर बनना चाहते हैं, और आप सऊदी अरब में ड्राइवर के तौर पर जॉब करना चाहते हैं, तो वैसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि सऊदी अरब में ड्राइवर की सैलरी कितनी है, अगर आपको नहीं मालूम है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि मैं ने यहां पर बताया हूं कि सऊदी अरब में ड्राइवर की सैलरी कितनी है।
सऊदी अरब में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?
सऊदी अरब में हाउस ड्राइवर की सैलरी लगभग 1400 ( SAR) सऊदी रियाल होती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 30,000 के बराबर होती है, इसकी वैल्यू समय के साथ घटती बढ़ती रहती है, इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ भी सकती है।
बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि सऊदी अरब में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है आपकी जानकारी के लिए मै बता दू कि लगभग सभी प्रकार के ड्राइवरों की सैलरी सऊदी अरब में लगभग 1400-1500 (SAR) सऊदी रियाल ही होती है जो भारतीय रुपये में लगभग 30000 के बराबर होती है।
सऊदी अरब में हेल्पर की सैलरी कितनी है?
अगर कोई हेल्पर के तौर पर सऊदी अरब में जॉब करना चाहते हैं तो उनको यह मालूम होना चाहिए कि सऊदी अरब में एक हेल्पर की सैलरी कितनी है, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है इस वजह से उनके पास ज्यादा स्किल नहीं है इस वजह से वे लोग सोचते हैं कि हम सऊदी अरब में हेल्पर की जॉब करेंगे और वे जानना चाहते हैं कि सऊदी अरब में हेल्पर की सैलरी कितनी है।
सऊदी अरब में हेल्पर की सैलरी लगभग 800-1000 (SAR) सऊदी रियाल होती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 15 से 20000 के बराबर होती है, इसके अलावा कई जगहों पर हेल्पर को खाना भी मुहैया कराई जाती है।
सऊदी अरब के बारे में-
अगर आप भविष्य में सऊदी अरब जाना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बहुत सऊदी अरब देश के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, सऊदी अरब का ऑफिशियल नाम है “किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया” सऊदी अरब एक इस्लामिक देश है और यहां की कुल आबादी लगभग वर्तमान समय में 3 करोड़ के आसपास है, और यहां के लोग 84% शहरों में रहते हैं, और मात्र 16% लोग ही गांवों में रहते हैं, सऊदी अरब का कोई संविधान नहीं है पवित्र ग्रंथ कुराण और पैगंबर मोहम्मद ही उनके सविधान है।
सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा देश है जहां पर एक भी नदी मौजूद नहीं है यह देश पीने का पानी समुंदर से सबसे बड़े पैमाने पर फिल्टर करता है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है आज से कुछ सालों पहले इस देश में पानी पीने को लेकर बहुत बड़ी समस्या थी, लेकिन अब सऊदी अरब इस समस्या से पूरी तरह बाहर निकल चुकी है, सऊदी अरब में मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना शहर स्थित है, मक्का शहर मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थल माना जाता है, इसीलिए हर कोई वहां जमीन खरीदना चाहता है, यही वजह है कि वहां की जमीन दुनिया में सबसे महंगी बिकती है।
सऊदी अरब की 95 प्रतिशत जमीन रेतीली है इसी वजह से वहां बहुत गर्मी पड़ती है यही वजह है कि सऊदी अरब में ज्यादातर कंस्ट्रक्शन का काम 2 शिफ्ट में किया जाता है सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम में 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और दिन के समय में सभी मजदूर आराम करते हैं, सऊदी अरब में इतनी गर्मी है कि कभी-कभी यहां की टेंपरेचर 50 डिग्री पार चला जाता हैब और इतनी गर्मी में किसी भी मजदूर के लिए काम करना इतना आसान नहीं है।
सऊदी अरब के खतरनाक नियम-
सऊदी अरब अपने खतरनाक नियमों के लिए भी जाना जाता है, अगर आप भविष्य में सऊदी अरब जाना चाहते हैं तो आपको सऊदी अरब के इन खतरनाक नियमों के बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए, सऊदी अरब में सूअर का मांस खाना सख्त मना है, शादी से पहले सेक्स करना मना है, गंदी वीडियो देखना सख्त मना है, इसके अलावा चोरी डकैती ड्रग्स का सेवन करना भी मना है अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाती है, कई बार तो अपराधियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।
क्योंकि यहां मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ कुरान में बताए गए इस्लामिक नियमों और पैगंबर मुहम्मद की परंपराओं पर आधारित SHARIA कानून चलता है जोकि और देशों के मुकाबले बहुत ही सख्त है इन कानूनों के तहत छोटे-छोटे गलतियाँ नजर आने पर सीधे अपराधी को मौत की सजा दे दी जाती है, यही वजह है कि सऊदी अरब में कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचता है।
निष्कर्ष:-
मुझे उम्मीद है कि अब आपको मालूम हो गया होगा, कि सऊदी अरब में ड्राइवर की सैलरी कितनी है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में सऊदी अरब से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस प्रकार की जानकारी से परिचित हो सकें।
Hame vija Mel sakata ha
Yes Mel Sakata Apko
Please sir bataiye Saudi mein driver ki salary kitni hai khane peene ke sath
SHASHIKANT R R RATHODYIA ji Saudi Me mein Driver Ki Salary 30000 INR Lagbhge khane peene ke sath Meail Jeyega.