10+ रात में खिलने वाले फूलों के नाम – फूलों की पूरी जानकारी हिंदी में

आप में से कई लोगों ने दिनों में खिलने वाले कई सारे फूल देखे होंगे, और उनका नाम भी जानते होंगे लेकिन क्या आपने कभी रात में खिलने वाले फूल देखे हैं, और क्या उनका नाम आप जानते हैं, अगर आपने रात में खिलने वाले फूल नहीं देखे हैं, उनका नाम नहीं जानते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए, क्योंकि मैंने यहां पर रात के समय में खिलने वाले फूलों के नाम और उनके बारे में पूरी जानकारी दी है।

रात में खिलने वाले फूल बहुत ही आकर्षक और हल्की रंग वाले और बेहद ही खुशबूदार होती हैं, अगर आपको फूलों के बीज और पौधे लगाना पसंद है, तो आप एक बार इन फूलों को अपने घरों के आसपास जरूर लगाएं, क्योंकि यह फूल बहुत ही आकर्षक और खुशबूदार होती हैं, जो चांदनी रात में अपनी महक बिखेर कर हर किसी के मन को तरोताजा कर देती है।

रात में खिलने वाले फूलों के नाम

  1. रात की रानी
  2. चंद्र पुष्प
  3. सांझा
  4. नील कमल
  5. ब्रह्म कमल
  6. हरश्रृंगार
  7. पटुवा
  8. ड्रैगन फ्रूट कैकटस
  9. रजनीगंधा
  10. बसंती

रात की रानी फूल:-

रात में खिलने वाले फूलों में इसका नाम सबसे पहले आता है, रातरानी का पौधा सदाबहार होती है, और ये कटिंग और कलम से लगाई जाती है, यह फूल सफेद रंग के होती हैं, और इनकी खुशबू बेहद मीठी और खुशबूदार होती है, आज के समय में इन फूलों की पीले रंग की प्रजाति भी देखने को मिल जाती है।

और ये फूल रात में खिलते हैं, जुलाई से अगस्त के महीने में  इनकी पतली कटिंग लगाने से जड़े जल्दी आ जाती है, बरसात, गर्मी और सर्दियों में भी इनमें ढेरों फूल खिलते हैं, इस फूल को आप अपने घरों में गमले में करके जहां धूप पड़ती है वहां पर लगा दे, इस फूल को लगाने के लिए आप कंपोस्ट मिट्टी का इस्तेमाल करें।

चंद्र पुष्प फूल:- 

यह फूल सिर्फ सफेद रंग के ही होते हैं, और ये फूल आकार में काफी बड़े होते हैं इनकी वाइन या लता होती है, इनकी लाता काफी तेजी से बढ़ती है, इन फूलों को बीजों से उगाया जाता है, बरसात के समय में अपने घरों के आसपास जैविक खाद वाली मिट्टी मे लगा दे जहां पर धूप पड़ती हैं, ये फूल सर्दियों के मौसम में रात में खिलती है।

सांझा फूल:-

जब सभी फूल मुरझा जाते हैं तो, तब यह फूल संध्या बेला में खिलती है, यह फूल सफेद, लाल, नारंगी, गुलाब, आदि कई रंगों के होते हैं, कई बार आपको एक ही पौधे में अलग-अलग रंग के फूल देखने को मिल जाएंगे, इस फूल को बीजो से उगाया जाता है, इसकी बीज बड़ी और काली रंग की होती है।

इस पौधे के बीज को आप खुली जगह में लगा दे जहां पर धूप अच्छी तरह से पड़ती हो, इस पौधे के बीज को बोने के लिए आप ऑर्गेनिक मिट्टी का इस्तेमाल करें, और इसे रोजाना पानी दें, यह फूल सभी मौसमों में खिलती रहती है।

नील कमल फूल:-

एक तरह का जलीय पौधा है जिसमें कई रंगो के फूल आते हैं, और यह फूल रात में खिलती हैं, और इसमें से हल्की-हल्की सी खुशबू भी आती है, नीलकमल के फूलों को बीजों से उगाया जाता है, आप इसे गोबर वाली खाद और मिट्टी मिलाकर एक गमले में लगा दे।

और उसे पूरी तरह से पानी में डुबोकर रखें, आप इसे अपनी घर के इंटीरियर के आसपास रखें जहां हल्की हल्की धूप पड़ती हो, अगर आप इस फूल को अपने घर के इंटीरियर में रखते हैं, तो आपके घर का लुक बहुत ही शानदार दिखाई देगा।

ब्रह्म कमल फूल:-

यह फूल बहुत ही सुंदर और सफेद रंग के होती हैं, और ये आकार में काफी बड़े होते हैं, और यह फूल भी रात में खिलते इसे नाइट गार्डनिंग भी कहा जाता है, इनकी कटिंग लगाई जाती है।

आप इसे इनडोर और आउटडोर कहीं भी लगा सकते हैं, आप इसे लगाने के लिए किसी भी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप हर 2 से 3 दिन के बीच में पानी देते रहिए।

हरश्रृंगार फूल:-

यह सफेद रंग की होती है, इसकी फूल आकार में काफी छोटी होती हैं, और इनकी फूलों की डंडी केसरिया रंग की होती है, जो बहुत ही खूबसूरत लगती है, और यह फूल रात में खिलती है, इसके साथ ही इसके फूल बहुत ही खुशबूदार होती हैं।

और इसके पेड़ बड़े आकार की होती हैं, इसे आप बीजों से या कलम से भी लगा सकते हैं, इसे आप अपने घर के आस-पास खुले मैदान में भी लगा सकते हैं और आप इसे लगाने के लिए ऑर्गेनिक मिट्टी का इस्तेमाल करें।

पटुवा फूल:-

इसे बीजों से उगाया जाता है, यह सफेद रंग के होते हैं, इसके फूल छोटे होते हैं, और गुच्छों में खिलते हैं, और यह फूल रात में खिलते हैं और बहती हवाओं में खुशबू बिखेरते रहती है, इन्हें आप सर्दियों के मौसम में लगाएं।

इसे लगाने का समय सितंबर अक्टूबर-नवंबर का महिना अच्छा होता है, इसे आप धुप वाली जगह में लगाएं, और रोजाना पानी जरूर दें, इसे लगाने के लिए आप ऑर्गेनिक मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्रैगन फ्रूट कैकटस फूल:-

यह एक प्रकार का कैकटस है, जिनमें खाने लायक फल भी आते हैं, ड्रैगन फ्रूट का पौधा कटिंग से लगाया जाता है, और काले छोटे बीजों से भी, इनमें खूबसूरत लाल और पीले रंग के फल भी आते हैं, लेकिन इनके फूल हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं, और रात में ही खिलते हैं।

इनकी फुल आकार में काफी बड़े होते हैं, आप इन्हें रेतीली और बलुई मिट्टी में ही लगाए, और इन्हें थोड़ा-थोड़ा रोजाना पानी दे, और आप इन्हें खुली धूप में या छाया वाली जगह में भी लगा सकते हैं।

रजनीगंधा फूल:-

यह फूल सफेद रंग के होते हैं, और ये शाम के समय ही खिलते हैं, इनकी फूलों से बहुत तेज अच्छी खुशबू आती है इनकी फूल लंबी डंडियों पर आती है, इनकी फूल की आकार और डंडियों की लंबाई पौधे के किस्म के ऊपर निर्भर करती है।

आप इन्हें खुली जगह में लगाए, इस पौधे में फूल सिंगल और डबल लेयर में भी आपको देखने को मिल जाएंगे, इसे लगाने के लिए आप ऑर्गेनिक मिट्टी का इस्तेमाल करें, और रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी दे।

बसंती फूल:-

इसके पौधे से कई रंगों के फूल खिलते हैं, जो कि बहुत ही खुशबूदार होती हैं, और रात में ही खिलती है, इनके पौधे बीजों से उगाए जाते हैं, आप छाया और धूप में भी लगा सकते हैं, लेकिन इसमें एक बार दिन में रोजाना पानी जरूर दे।

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को रात में खिलने वाले फूलों के नाम मालूम हो गए होंगे, और इन फूलों के बारे में थोड़ी बहुत आपको जानकारी भी मिल गई होगी, लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी इस प्रकार की जानकारी ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *