एक ऐसा देश जिसकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर देशों में की जाती है, और उस देश का नाम है कतर इस देश में पेट्रोल बहुत ही सस्ता मिलता है, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल रिजर्व सेंटर कतर देश में ही मौजूद है।
वर्तमान समय में कतर देश की कुल आबादी लगभग 30 लाख के आसपास है, और हैरानी की बात तो यह है कि इस देश में सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही कतर के मूल निवासी है 78% आबादी अन्य देशों से आकर यहां पर काम करते हैं।
कतर देश में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है लगभग कुल आबादी का 28% जनसंख्या भारतीयों का ही है कतर के 96% लोग शहर में रहते हैं, और सिर्फ 4% लोग ही गांव में रहते हैं।
कतर का ₹100 इंडिया में कितना होगा?
कतर का ₹100 इंडिया में लगभग ₹2245 रूपया होगा, इसकी वैल्यू समय-समय पर घटती बढ़ती रहती है इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ भी सकती है।
कतर देश के बारे में
जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि कतर देश की जनसंख्या लगभग वर्तमान समय में 30 लाख के आसपास है, जिसमें से 78% आबादी प्रवासी हैं, बात करें कतर की लैंड एरिया की तो इस देश के पास कुल लैंड एरिया 11610 SQUARE K/H का है।
कतर में आपको एक से बढ़कर एक स्पोर्ट कार देखने को मिल जाएंगे, कतर के लोग कार से घूमने का बहुत शौक रखते हैं, उनके पास महंगी महंगी कारें होती है, कतर में 18 से 20 वर्ष के बच्चों के पास भी महंगी महंगी स्पोर्ट कारें होती है, क्योंकि वहां के लोगों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है इसीलिए पेरेंट्स भी अपने बच्चों को गिफ्ट के रूप में महंगी महंगी कारें दिया करते हैं, कतर में सुबह सवेरे लोग रास्ते में अपनी अपनी कारों से फराटे भरते दिखाई देंगे।
दुनिया में सबसे बड़ा तीसरा प्राकृतिक गैस भंडार कतर में ही मौजूद है यह भी एक बड़ा कारण है कि आज के समय में कतर इतना अमीर है, कतर देश में 180 देशों के लोग वर्तमान समय में काम कर रहे हैं कोई बड़े बड़े पदों पर काम कर रहे हैं तो कई देशों के लोग छोटे लेबल पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन इस देश में सबसे ज्यादा CA का काम भारतीय लोग ही करते हैं।
इस देश में रेत ही रेत है इस देश में एक भी जंगल नहीं है इसीलिए कतर की गवर्नमेंट एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिससे कि कतर में भी कुछ हरियाली आ सके।
दुनिया का सबसे शानदार एयरपोर्ट कतर में है
कतर देश में एक एयरपोर्ट का नाम है, हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (HAMAD INTERNATIONAL AIRPORT) इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट में गिना जाता है, इस एयरपोर्ट में जैसे ही आप जाएंगे वैसे ही आपको एहसास हो जाएगा कि कतर वाकई में एक अमीर देश है इस एयरपोर्ट को देखकर आप एक पल के लिए सोचेंगे कि यार वाकई में जन्नत से कम नहीं है।
यह एयरपोर्ट कतर की राजधानी दोहा में स्थित है, इस एयरपोर्ट का रनवे बहुत बड़ा है, और इसकी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी एक पल के लिए आपको दीवाना जरूर बना देगी इस के एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में 23 फूट का एक टेडी बेयर रखा हुआ है, जो लोगों को अपनी ओर बहुत ही आकर्षित करती है।
कतर की एयरलाइन दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरलाइन मानी जाती है, एक सर्वे के मुताबिक सिंगापुर एयरलाइन को भी कतर की एयरलाइन कस्टमर सेटिस्फेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है, भले ही कतर एयरलाइंस की कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है आज के समय में कतर एयरलाइन पर ट्रैवल करना शान माना जाता है।
कतर के लोग होते हैं बहुत ही आलसी
कतर देश के लोग बहुत ही आलसी होते हैं, क्योंकि उनके पास बहुत ही ज्यादा पैसा है इसीलिए वे अपने कोई भी काम को खुद से नहीं करना चाहते हैं, कतर में चाहे कितना भी छोटा घर क्यों ना हो आपको वहां पर नौकर देखने को जरूर मिल जाएंगे, ज्यादातर पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग नौकर के तौर पर कतर देश में काम करते हुए आपको दिखाई देंगे।
कतर दुनिया का सेफ देश है
कहा जाता है कि इस देश में क्राइम का नामोनिशान तक नहीं है, यहां पर आने वाले टूरिस्ट पूरी तरह से सेफ रहते हैं, यही कारण है कि दिन प्रतिदिन इस देश की टूरिज्म इंडस्ट्री बढ़ता चली जा रही है, कतर देश के नियम कानून इतने ज्यादा सख्त है, कि वहां रहने वाले लोग कभी भी गलत काम करने की सोच भी नहीं सकते हैं जो गलत काम करने की सोचेगा वह अपने आपको नोचेगा।
कतर के कुछ सख्त नियम कानून
वैसे तो इस देश में कई सख्त नियम कानून बनाए गए हैं लेकिन अगर आप एक मुसलमान है तो आप वहां पर शराब बेच और पी नहीं सकते हैं कतर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों को आप शराब बेचते कभी नहीं पाएंगे, क्योंकि ऐसा करना वहां पर पाप माना जाता है साथ ही ऐसा करने पर सजा भी दी जाती है।
कतर आज भले ही एक विकसित देश है लेकिन यहां की महिलाओं को पूरी तरह से छूट नहीं दी जाती है यहां की महिलाएं आज भी परंपरागत कपड़े ही पहनती हैं आज भी कतर की महिलाएं अकेले घर से बाहर नहीं जाती हैं, अगर कहीं पर शॉपिंग करने भी जाना होता है तो उनके साथ एक पुरुष का होना जरूरी है।
कतर में कृषि ना के बराबर होता है, इसीलिए वहां पर शाकाहारी भोजन की कीमत बहुत ज्यादा होती है, और मांसाहारी भोजन की कीमत बहुत कम होती है, कतर देश के लोग ज्यादातर ऊंट का मांस खाना पसंद करते हैं आपको कतर में बहुत ही आसानी से सभी जगहों पर ऊंट का मांस मिल जाएगा।
कतर के सबसे खूबसूरत द्वीप
कतर में एक बहुत ही खूबसूरत द्वीप है जिसका नाम है The Pearl जिसे कृत्रिम तरीके से बनाया गया है, और पूरी दुनिया भर में यह मशहूर है, इस द्वीप को मोती के आकार का बनाया गया है और इस द्वीप में बने 32 बड़े बड़े गगनचुंबी इमारतें खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं।
FAQ
लगभग ₹22 होगा।
लगभग ₹22463 होगा।
लगभग ₹26955 होगा।
Qatari Riyal
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि कतर का ₹100 इंडिया में कितना होगा, साथी आपको इसके अलावा कतर देश के बारे में और भी बहुत कुछ इस लेख में जानने को मिला होगा, अगर आप इस लेख से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।