Probo App Se Paise Kaise Kamaye – Probo App क्या है?

Probo App एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिस पर आप अपने ओपिनियन को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आप कई तरह के विषयों पर अपनी ओपिनियन साझा कर सकते हैं जैसे – फाइनेंस, इंटरटेनमेंट इत्यादि।

इस लेख में मैंने Probo App के बारे में बताया हुआ है, अगर आप Probo App के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि Probo App क्या है और Probo App Se Paise Kaise Kamaye.

सूचना:- Probo App आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि रियल मनी जीतने वाले एप्स गूगल प्ले स्टोर पर अलाव नहीं है। आप Probo App हमारे द्वारा दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो Probo App को डाउनलोड ना करें।

Probo App के बारे में

ऐप का नामProbo
ऐप का साइज15 MB
डाउनलोड लिंकक्लिक करें।
रेफरल कोडb8gsbb
समसंपर्क सूत्रhelp@probo.in
ऐप कैटेगरीOpinion Trading

Probo App क्या है?

Probo App एक ओपिनियन ट्रेडिंग ऐप है, जिसमें आपको अनुमान लगाना होता है और आप को बताना होता है कि आगे क्या होने वाला है। आपका ओपिनियन जितना बार सही होगा आपको उतना ही बार मुनाफा होगा। नीचे दिए गए उदाहरण से आप समझ सकते हैं कि आपको अपना ओपिनियन किस तरह के सवालों पर देना होगा।

उदाहरण:- इंडिया और पाकिस्तान में मैच कौन जीतेगा?

यही कांसेप्ट Probo App के यूजर को खास बनाता है, लेकिन आपको अपना ओपिनियन साझा करने के लिए कुछ पैसे भी लगाने होते हैं, अगर आपका ओपिनियन सही होता है तो आपको मुनाफा हो जाएगा और अगर आपका ओपिनियन गलत हुआ तो आपको नुकसान हो जाएगा।

अगर आप Probo App की मदद से अपना ओपिनियन साझा करके पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे बता गए स्टेप को फॉलो करके Probo App से पैसा कमाना सीख सकते हैं।

Probo App में अकाउंट कैसे बनाएं?

स्टेप 1-  यहां क्लिक करके Probo App डाउनलोड करें।

स्टेप 2- Get Started पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 4- रेफरल कोड b8gsbb एंटर करें।

स्टेप 5- आपको Congrats! you got का मैसेज दिखाई देगा, साथ ही आपको ₹15 का Signup बोनस भी मिलेगा अगर आप b8gsbb रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हैं तो।

Probo App में KYC कैसे पूरी करें?

Probo App में पैसा डिपॉजिट और विड्रोल करने के लिए आपको अपनी केवाईसी करनी होगी। Probo App में KYC पूरा करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। आप Probo App में KYC करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1- ऊपर वॉलेट आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2-  Compete KYC to withdraw found पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना पूरा नाम, अपना पैन कार्ड का नंबर अपना जन्म तिथि इंटर करके Continue पर क्लिक करें।

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

Probo App से पैसे आप दो तरीकों से कमा सकते हैं, पहला तरीका है कि ओपिनियन ट्रेडिंग करके और दूसरा तरीका है कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।

Probo App में पैसा ऐड कैसे करें?

स्टेप 1- वॉलेट वाले आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2- Add Money पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आप जितना पैसा ऐड करना चाहते हैं एंटर करें और Recharge पर क्लिक करें।

इसके बाद आप Phonepe, Paytm Google Pay या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि जैसे पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।

Probo App में Opinion Trading कैसे करें?

सबसे ज्यादा लोग Probo App से Opinion Trading करके ही पैसा कमाते हैं, आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके Probo App में Opinion Trading करना सीख सकते हैं।

स्टेप 1- मैं क्रिकेट में Opinion Trading करना चाहता हूं तो Cricket ऑप्शन पर क्लिक किया।

स्टेप 2- ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है , और मुझे इसी पर Opinion Trading करना है तो मैंने AUS vs IND पर क्लिक किया।

स्टेप 3- मुझसे पूछा जा रहा है कि क्या भारत जीतेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तुम मुझे लगता है कि जी हां जीतेगा भारत इसीलिए मैंने Yes पर क्लिक किया।

स्टेप 3- मैं जितने रुपए का ओपिनियन ट्रेडिंग करना चाहता You put पर क्लिक कर अपना अमाउंट सेट कर सकता हूं, जैसे कि मैं ₹6 का ओपिनियन ट्रेडिंग करना चाहता हूं, और अगर मेरा ओपिनियन सही होता है तो मुझे बदले में ₹10 मिलेंगे, मैंने ओपिनियन ट्रेडिंग को कंफर्म करने के लिए Swipe for yes पर क्लिक किया।

जैसे ही भारत मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाएगा, मुझे ₹10 तुरंत प्राप्त हो जाएंगे और मैं इसे अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से निकाल सकता हूं, अगर भारत मैच ऑस्ट्रेलिया खिलाफ नहीं जीताता है तो मुझे ₹6 का नुकसान हो जाएगा।

आप इसी तरह से अलग-अलग कैटेगरी जैसे इंटरटेनमेंट फाइनेंस इत्यादि पर ओपिनियन ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Probo App से पैसा कैसे निकालें?

स्टेप 1- वॉलेट वाले आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 2- Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करें।

आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में भी निकाल सकते हैं या फिर यूपीआई के माध्यम से आप अपने Phonepe, Paytm Google Pay में भी निकाल सकते हैं।

Probo App से रेफर करके पैसे कैसे कमाए?

Probo App वालों का कहना है कि आप इस ऐप को रेफर करके ₹200 तक कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके फ्रेंड आपके द्वारा रेफरल लिंक से Probo App डाउनलोड करके जो भी कमाई करेंगे उसका 10% हिंसा आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा।

अगर आप Probo App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

स्टेप 1- Accounts पर क्लिक करें।

स्टेप 2- Invite and Earn ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- Invite Now ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि।

FAQ

Probo ऐप क्या है?

Probo एक Opinion Trading ऐप है।

क्या Probo ऐप रियल है?

जी हां यह एक रियल ऐप है।

निष्कर्ष

Probo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ये सभी जानकारी इस लेख में मैंने देने का पूरा प्रयास किया है, अगर आप हमसे इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

इन्हें भी पढें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *