सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य, महोदय,
नवोदय विद्यालय, रांची,
झारखंड,
विषय – हिंदी की नियमित कक्षाएं ना चलने के संबंध में आवेदन पत्र।
महाशय,
आपसे सविनय निवेदन यह है कि पिछले लगभग 3 माह से हमारी हिंदी की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल पा रही है, हिंदी के अध्यापक अवकाश लेकर छुट्टी पर हैं, काफी दिनों बाद नये हिंदी के अध्यापक आए हैं लेकिन वह भी अस्वस्थ होने के कारण कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं, इससे हमारी अध्ययन में बहुत बाधा हो रही है तथा पाठ्यक्रम पूरा होने की आशा भी धूमिल होती जा रही है, इससे हम सभी के परीक्षा फल तथा भविष्य में काफी प्रभावित होंगे।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि हमारी कक्षा के हिंदी अध्यापक की व्यवस्था जल्द से जल्द करने की कृपा करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूंगा।
सधन्यवाद। आपका आज्ञाकारी छात्र
विनोद कुमार
वर्ग – नवां
दिनांक – 20 अगस्त 2010