PhonePe Agent Kaise Bane | फोन पे एजेंट कैसे बने?

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब तलाश करके लाए हैं,‌ आप PhonePe Agent बन कर रोजाना कुछ ही घंटे काम करके आप महीने का आराम से 20 से 25000 तक की कमाई कर सकते हैं।

PhonePe यूपीआई मोबाइल पेमेंट ऐप को अब तक गूगल प्ले स्टोर के डाटा के मुताबिक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर रखा है, मतलब की PhonePe के यूजर 100 मिलियन से भी ज्यादा है, साथ ही 8 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर PhonePe को रिव्यू कर चुके है, और अब तक PhonePe को गूगल प्ले स्टोर में 4.3 की रेटिंग मिल चुकी है।

जिससे साफ पता चलता है कि PhonePe एक विश्वसनीय यूपीआई मोबाइल पेमेंट App है, अगर आप PhonePe Agent Kaise Bane के बारे में जानना चाहते है, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़िए क्योंकि मैंने यहां पर PhonePe Agent Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी दी है।

PhonePe Agent Kaise Bane

PhonePe Agent बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया PhonePe की तरफ से अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है यानी कि आप को PhonePe Agent बनने के लिए ऑफलाइन की प्रक्रिया अपनानी होगी इसके लिए आपको अपने शहर या आसपास की नजदीकी क्षेत्र के PhonePe Agent से मुलाकात करके PhonePe Agent बनने की पूरी प्रक्रिया मालूम करनी होगी।

या फिर आप‌ PhonePe के ऑफिशल वेबसाइट www.phonepe.com पर विजिट करके Contact Us पेज के सेक्शन में जाकर PhonePe की टीम को कांटेक्ट करें और PhonePe एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया मालूम करें, या फिर आप अपने मोबाइल फोन में गूगल मैप के जरिए अपने नजदीकी PhonePe ऑफिस का पता लगाइए और वहां विजिट करके PhonePe एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया मालूम करें।

राजू PhonePe एजेंट कैसे बना?

मेरी मुलाकात दिल्ली में PhonePe एजेंट एक राजू नाम के लड़के से हुई जोकि एक दुकान में बारकोड ऑनबोर्डिंग का काम कर रहा था जब मैंने राजू से पूछा कि आप PhonePe एजेंट कैसे बने, तो राजू ने बताया कि मैंने अपने शहर में अपने मोबाइल से गूगल मैप के जरिए PhonePe ऑफिस का पता लगाया और ऑफिस में विजिट करके मैंने वहां पर बताया कि मुझे PhonePe एजेंट बनना है।

तो वहां पर मुझसे इंटरव्यू लिया गया और मुझे PhonePe एजेंट बना दिया गया और उन्होंने यह भी बताया कि PhonePe एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का भी होना जरूरी है इसके अलावा आपके पास दसवीं पास का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।

PhonePe Agent की सैलरी

PhonePe Agent को सैलरी नहीं मिलती आप जितना ज्यादा मर्चेंट बनाएंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा वर्तमान समय में एक मर्चेंट बनाने पर 88 रुपया मिलता है, आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे आपको उसी के हिसाब से कमाई होगी, हर 2 सप्ताह में आपको आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट सेंड कर दिया जाएगा, अगर आप मन लगाकर के काम करते हैं तो आप महीने का आराम से 20 से 25 हजार रुपया तक की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि PhonePe Agent Kaise Bane के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन में PhonePe Agent Kaise Bane से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए ताकि हम आपकी मदद जल्द से जल्द कर सके।

8 Comments

  1. Praveen kumar mauryasays:

    Sir jo ye commission milta hai kya wo referral code ke atirikt milta hai yani jo hum referral code ke jariye cash back lete hai uske atirikt milta hai commission

  2. Praveen kumar mauryasays:

    Sir jo ye commission milta hai kya wo referral code ke atirikt milta hai yani jo hum referral code ke jariye cash back lete hai uske atirikt milta hai commission. Jo baar code hum banate hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *