एक ऐसा देश जो पिछले 40 सालों में इतनी तरक्की की है कि, पूरी दुनिया हैरान है यह एक ऐसा देश है जहां पर बहुत से लोगों का जाने का सपना है, और यह देश दुनिया का सबसे अनुशासित देश माना जाता है।
इस देश की साफ-सफाई को देखकर आपका मन खिल उठेगा, इस देश की खूबसूरती को देखने के लिए हर वर्ष लाखों लोग आते हैं, इस देश की जनसंख्या से कहीं ज्यादा अन्य देशों के सैलानी यहां की खूबसूरती का लुफ्त उठाने आया करते हैं।
ओमान देश के संबंध हमारे भारत देश से बहुत अच्छे हैं, अगर आप कभी ओमान जाने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि ओमान का ₹100 इंडिया में कितना होता है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको मालूम हो जाएगा।
ओमान का ₹100 इंडिया में कितना होगा?
ओमान का ₹100 इंडिया में लगभग ₹21148 होगा, इसकी वैल्यू समय-समय पर घटती बढ़ती रहती है, इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ भी सकती है।
ओमान देश के बारे में
इस देश का पूरा नाम The Sultanate Of Oman है, इस देश की कुल जनसंख्या लगभग 50 लाख के आसपास है, यहां के लोग 88% शहरों में रहते हैं और मात्र 12% ही लोग गांव में रहते हैं।
एक वक्त था जब ओमान देश में बहुत ही गरीबी हुआ करती थी, ओमान में इतनी गरीबी थी कि वहां के लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े और खाने के लिए पैसे तक नहीं थे, लेकिन 1970 के बाद कुछ ऐसा हुआ कि वहां की कहानी बदल गई।
आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या चमत्कार हुआ होगा होगा कि वहां कहानी बदल गई, आपको बता दें कि 23 जुलाई 1970 को काबूस बिन सईद नाम के व्यक्ति ने ओमान के सत्ता को अपने हाथों में लिया, अपनी सूझबूझ और कामों से पूरे ओमान देश को ही बदल रख दिया।
हालांकि काबूस बिन सईद का निधन 10 जनवरी 2020 में ही हो गया, लेकिन दुनिया के सामने ओमान देश को लाने का काम किया है तो यह वही थे, आज भी इस देश में इनकी बहुत ज्यादा इज्जत की जाती है, और इनको सबसे बड़े लीडर के तौर पर देखा जाता है।
ओमान में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?
ओमान में 75% लोग मुस्लिम है और बाकी के 25% हिंदू, ईसाई, और अन्य धर्मों के लोग शामिल हैं ओमान के आधुनिक शहर Muscat में दो हिंदू मंदिर भी है, जो कि 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है।
ओमान देश में धर्म के नाम पर कभी भी दंगा फसाद जैसे मामला नहीं होती है, जो की बहुत बड़ी बात है ओमान देश के डेवलपमेंट में इसका सबसे बड़ा हाथ है, ओमान के सभी लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं और धर्म से उठ कर बात करते हैं।
ओमान के लोग बहुत ही अच्छे होते हैं और वे लोग ज्यादा किसी से बात करना पसंद नहीं करते हैं वहां के लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस नहीं करते हैं, और ना ही झगड़ा करते हैं, ओमान में जो नियम बन जाता है उसे सभी लोग फॉलो करते हैं, इसीलिए ओमान को दुनिया का सबसे अनुशासित देश माना जाता है।
ओमान में सरकार फ्री में देती है जमीन
ओमान देश में जैसे ही कोई व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक उम्र का हो जाता है, तो उसे ओमान सरकार द्वारा एक जमीन का हिस्सा दिया जाता है, जिसे वह अपना घर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
यह भी कहा जाता है कि जिसकी कमाई $1000 से कम होती है, उसे ओमान सरकार द्वारा घर भी बना कर दिया जाता है, जिनके पास घर नहीं होता उन्हें घर खरीदने की कोई भी टेंशन नहीं होती है, और उन्हें बिल्कुल भी टैक्स देने की कोई जरूरत नहीं है।
ओमान की राजधानी कहां है?
ओमान की राजधानी Muscat Oman है, और यह ओमान की राजधानी ही नहीं बल्कि ओमान का सबसे बड़ा शहर माना जाता है, और यह ओमान की आधुनिक तथा परंपरा का अद्भुत संगम है और यह ओमान का सबसे बड़ा पर्यटक केंद्र भी है।
ओमान में पड़ती है भयानक गर्मी
ओमान में बहुत ही भयानक गर्मी पड़ती है इसी वजह से यहां पर दिन के समय कोई भी आउटडोर काम कर पाना संभव नहीं है, इसीलिए ज्यादातर काम कंस्ट्रक्शन, रोड बनाने जैसी काम रात में ही अक्सर किए जाते हैं।
ओमान की महिलाओं के बारे में
ओमान एक अरबिक मुस्लिम देश है, लेकिन यहां पर महिलाओं के साथ बिल्कुल भी भेदभाव नहीं किया जाता है, इस देश की महिलाओं को अपने हिसाब से जिंदगी जीने की पूरी आजादी जाती है।
यहां की महिलाएं हर प्रकार की काम करती है, यहां की महिलाएं अब सेना में भी शामिल हो रही हैं, आपको तो मालूम ही होगा कि और अब देश में महिलाओं को इस तरह से आजादी नहीं दी जाती है, लेकिन ओमान बहुत ही अलग है।
ओमान की महिलाएं वोटिंग में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और सरकार को बनाने और गिराने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका होता है।
ओमान में बसते हैं 20% भारतीय
ओमान की 20% जनसंख्या भारतीयों से बना है, ओमान में सबसे ज्यादा इंजीनियर भारतीय हैं, जो कि ओमान को आगे लेकर जाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ओमान सरकार इन भारतीयों को बदले में मोटी रकम भी देती है।
FAQ
लगभग ₹210 होगा।
लगभग ₹25370 होगा।
लगभग ₹211480 होगा।
ओमानी रियाल
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि ओमान का ₹100 इंडिया में कितना होता है, अगर आप इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो, आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।