मोबाइल से दिशा कैसे जाने – मात्र 3 आसान स्टेप में जानिए

आजकल हमारे दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मोबाइल फोन बन गया है। हम अपने मोबाइल फोन का उपयोग कई कामों के लिए करते हैं, जैसे कि संदेश भेजना, कॉल करना, इंटरनेट सर्फ करना आदि। इसके अलावा, कई लोग अपने मोबाइल फोन का उपयोग यात्रा करते समय दिशा जानने के लिए भी करते हैं। 

कई बार हम ऐसे जगह पर चले जाते हैं, जहां हमें दिशा का कुछ भी पता नहीं चलता है वैसे स्थिति में हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं, अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है या कभी हो जाए तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से दिशा कैसे जानें।

आजकल जितने भी मोबाइल फोन आते हैं उसमें Compass नाम का एक मोबाइल ऐप पहले से ही मौजूद होता हैं, जिसके माध्यम से अपने आसपास के दिशा का पता लगा पाना बहुत ही आसान हो जाता है लेकिन बहुत से ऐसे मोबाइल फोन होते हैं जिसमें Compass मोबाइल ऐप मौजूद नहीं होते हैं। 

अगर आपके मोबाइल में पहले से ही compass मोबाइल ऐप है तो भी और नहीं है तो भी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से अपने आसपास के दिशा का पता लगा पाएंगे।

मोबाइल से दिशा कैसे जाने

स्टेप 1. गूगल प्ले स्टोर से Digital Compass ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2. Digital Compass ऐप को ओपन करें।

स्टेप 3. अपने मोबाइल को सीधा रखें, इसके बाद आप देख पाएंगे कि आप जिस जगह पर मौजूद है वहां से पूरब, पश्चिम उत्तर, दक्षिण किस दिशा में है।

Note: Digital Compass ऐप में आपको दिशा निम्न तरीके से निर्देशित करती है।

  • S दक्षिण दिशा को
  • W पश्चिम दिशा
  • N उत्तर दिशा को
  • E पूर्व दिशा को

निष्कर्ष

आपने इस लेख के माध्यम से सीखा कि मोबाइल से दिशा कैसे जाने, अगर आप इस लेख से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या हमें आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment