Mobile Se Cartoon Video Kaise Banaye – (10+ बेहतरीन मोबाइल ऐप)

आपने यूट्यूब पर कई सैकड़ों कार्टून वीडियो देखे होंगे जो कि एकदम फनी होते हैं, यही वजह है कि इन वीडियोस पर काफी ज्यादा व्यूज आते हैं जिससे कार्टून वीडियो क्रिएटर को काफी अच्छी कमाई होती है।

कार्टून वीडियो बनाना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि हमें लगता है, अगर आप भी कार्टून वीडियो बनाने की सोच रहे हैं तो आप भी अपने मोबाइल फोन की मदद से कार्टून वीडियो बना सकते हैं, इसके लिए आपको कार्टून वीडियो बनाने वाली अच्छी मोबाइल ऐप की आवश्यकता होगी।

मैंने यहां पर कुछ ऐसे मोबाइल ऐप के नाम बताए हैं, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल से कार्टून वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके महीने का लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

Mobile Se Cartoon Video Kaise Banaye

स्टेप- 1. गूगल प्ले स्टोर से Chroma Toons ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप- 2. Chroma Toons ऐप को ओपन करें।

स्टेप- 3. Let’s Start पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अपने से कैरेक्टर का चयन करें और वीडियो बनाने का प्रयास करें, स्टार्टिंग में आपको इस मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन अगर आप बार-बार इससे वीडियो बनाने का प्रयास करेंगे तो आप बहुत ही आसानी से कार्टून वीडियो बनाना सीख जाएंगे अपने मोबाइल फोन से।

कार्टून वीडियो बनाने वाला मोबाइल ऐप

मैंने यहां पर 10 मोबाइल ऐप के नाम बताए हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड करके कार्टून वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप का नामकुल डाउनलोड
1. Chroma Toons500K
2. MJOC21M
3. Avakin Life100M
4. Draw Cartoons 210M
5. My Cartoons Maker Stars100K
6. Toontastic 3D5M
7. Mjo Maker100K
8. TweenCraft1M
9. Dolltoon1M
10. Plotagon Story5M

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि हम अपने Mobile Se Cartoon Video Kaise Banaye. अगर आप के मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।

Leave a Comment