Mobile Se Blogging Kaise Kare – मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?

आज के समय में ब्लॉगिंग पैसा से पैसा कमाना बहुत ही आसान है, आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर हर महीने हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक घर बैठे कुछ ही घंटों काम करके बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं, आज देखा जाए तो भारत में भी कई ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रुपए तक कमा रहे हैं।

लेकिन एक ब्लॉग को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, लेकिन बहुत से लोगों के पास ना ही कंप्यूटर है और ना ही लैपटॉप जिससे वे ब्लॉगिंग शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, मैंने यहां पर Mobile Se Blogging Kaise Kare पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आप भी अपना खुद का ब्लॉग मोबाइल से बना कर हर महीने  हजारों रुपए तक कमा पाएंगे।

बहुत से ऐसे लोग हैं जो सिर्फ अपने मोबाइल फोन की मदद से ब्लॉगिंग करके महीने का 20,000 से लेकर ₹50000 तक की कमाई घर बैठे कर रहे हैं, मैं ने भी ब्लॉगिंग की शुरुआत अपने मोबाइल से ही की थी, अगर आप सच में ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप आज से ही अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

ध्यान दें :-  मैंने यहां पर मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का जो प्रोसेस बताया है इस तरीके से ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, और आप जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके वेबसाइट बनाएंगे उस ईमेल आईडी को लिखकर कहीं पर रख लीजिए, और साथ ही साथ ईमेल आईडी का पासवर्ड को भी अच्छी तरह से याद कर लीजिए या फिर कहीं पर लिखकर रख लीजिए, क्योंकि जब आप अपने वेबसाइट में Sign in करेंगे तो आपसे आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा।

Mobile Se Blogging Kaise Kare

स्टेप 1- गूगल में जाएं और टाइप करें Blogger और Blogger.com वेबसाइट में विजिट करें।

स्टेप 2- CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना ईमेल आईडी दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।

स्टेप 5- पेज को थोड़ा ऊपर की ओर स्क्रोल करें, और Title पर क्लिक करके आप अपने वेबसाइट का जो नाम रखना चाहते हैं रख सकते हैं इसके बाद आप Next पर क्लिक करें।

स्टेप 6- आप अपना एक यूनिक नेम चयन करें ध्यान रहे आप जो नाम रखना चाहेंगे वह अवेलेबल नहीं भी हो सकता है, इसीलिए आप उसमें थोड़े बदलाव करके देख सकते हैं, इसके बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 7- फिर से आप अपने वेबसाइट का नाम Display name के जगह पर डाल दें, और FINISH पर क्लिक करें।

इतना प्रोसेस करने के बाद आपका वेबसाइट सफलतापूर्वक बन जाएगा, आप View Blog पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को देख सकते है, और आप अपनी वेबसाइट में अपने मोबाइल फोन से ही आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे पब्लिश करें?

आपने तो मोबाइल से अपना एक ब्लॉग बनाना सिख लिया, लेकिन आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आर्टिकल लिखना होगा और अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होगा, आप अपने ब्लॉग पर अर्टिकल पब्लिश करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1- अपने ब्लॉगर अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी से साइन इन हो जाए।

स्टेप 2- बाएं तरफ मैन्युबार पर थ्री डॉट पर क्लिक करें।

स्टेप 3- NEW POST पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने का ऑप्शन मिल जाएगा, आप अपने ब्लॉग पर कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर कर ले।

मोबाइल से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

आप ब्लॉगिंग मोबाइल से करें या फिर कंप्यूटर से आपको कीवर्ड रिसर्च तो करनी ही पड़ेगी, क्योंकि अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च किए अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो आपका आर्टिकल कभी भी गूगल पर नहीं दिखाई देगा, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप निराश हो जाएंगे, और आप डिमोटिवेट हो जाएंगे इसीलिए आप अपने ब्लॉग पर कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करें, इंटरनेट कई सारे ऐसे टूल है जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं, मैंने यहां पर 3 कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में बताया है जो कि बिल्कुल फ्री है।

1. Keysuggest.io

यह एक बिल्कुल फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है, आप इस कीवर्ड रिसर्च टूल वेबसाइट को अपने मोबाइल से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल साबित हो सकता है।

2. Keywordintent.io

यह भी एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है, आप इस कीवर्ड रिसर्च टूल वेबसाइट को भी बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह कीवर्ड रिसर्च टूल भी हिंदी ब्लॉगर के लिए सबसे बढ़िया है।

3. Ubersuggest

यह भी एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है, इसका इस्तेमाल कई सारे बड़े ब्लॉगर भी करते हैं, क्योंकि इस कीवर्ड रिसर्च टूल के मदद से आप अपने कंपीटीटर के बैकलिंक और टॉप रैंकिंग कीवर्ड का पता लगा सकते हैं, जिससे आपके लिए ब्लॉगिंग करना और भी आसान हो जाता है।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करना है तो इन बातों का रखें ध्यान

1. अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करें।

Blogger.com में वेबसाइट बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग की सेटिंग को कस्टमाइज कर ले, इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं, तभी आपकी वेबसाइट गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा।

2. गूगल वेबमास्टर टूल में अपनी वेबसाइट को सबमिट करें।

जब आप अपनी वेबसाइट बनाएंगे तो उसमें आर्टिकल पब्लिश करने के बाद आप गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट करना ना भूलें, जब तक आप अपनी वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट नहीं करेंगे तब तक आपकी वेबसाइट गूगल पर दिखाई नहीं देगी।

3. आर्टिकल लिखने के लिए वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल करें।

मोबाइल में अपने हाथों से लंबे-लंबे आर्टिकल टाइपिंग करके लिख पाना बहुत मुश्किल काम है, इसलिए आप अपने मोबाइल फोन के नोटपैड में वॉइस टाइपिंग की मदद से आर्टिकल लिखें और फिर अपने ब्लॉग में पब्लिश करें।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे

1. पैसों की बचत होती है।

ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग करने के लिए दो प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं, ब्लॉगर और वर्डप्रेस ब्लॉगर प्लेटफॉर्म में ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नेम की आवश्यकता होगी और आपको इसके लिए 4000 से ₹5000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म ब्लॉगर है, और आप बिना एक भी रुपए इन्वेस्टमेंट किए आपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं, अगर आपके पास थोड़ा बहुत भी बजट है तो आप खुद का एक कस्टम डोमेन नेम ले सकते हैं, अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं तो

2. कहीं भी रह कर काम किया जा सकता है।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का फायदा यह भी है कि आप कहीं पर भी रह कर ब्लॉगिंग कर सकते हैं, अगर आप कार, बस, ट्रेन में भी सफर कर रहे हैं तो भी आप अपने मोबाइल फोन की मदद से आर्टिकल लिख सकते हैं या कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मोबाइल से भी ब्लॉगिंग किया जा सकता है, अगर आपके अंदर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का जुनून सवार है तो आप आज ही अपने मोबाइल फोन की मदद से मुफ्त में एक अपना ब्लॉग बनाई, और ब्लॉगिंग सीखना शुरू कर दीजिए, आप ब्लॉगिंग में जितना ज्यादा फेल होंगे, आप उतना ही ज्यादा अनुभवी बनते जाएंगे और आने वाले दिनों में एक बेहतरीन सफल ब्लॉगर बन पाएंगे।

ब्लॉगिंग से रातों-रात पैसे नहीं कमाया जा सकता है, इसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो आप आने वाले समय में एक सफल ब्लॉगर जरूर बन जाएंगे, और अच्छी कमाई अपने ब्लॉग के माध्यम से कर पाएंगे।

अगर आप हमसे कोई भी ब्लॉगिंग से संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब तुरंत देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *