आज के समय में भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एनीमेशन वीडियो की बहुत ही ज्यादा डिमांड है, एनिमेशन वीडियो लोगों को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है, आज के समय में जितने भी यूट्यूब में एनिमेशन टाइप की वीडियो अपलोड किए जाते हैं उन वीडियो पर कुछ ही घंटों में लाखों-करोड़ों में व्यूज आ जाते हैं।
एनिमेशन वीडियो के माध्यम से किसी भी कठिन से कठिन टॉपिक को समझना पाना बहुत ही आसान हो जाता है, इस वजह से लगातार एनिमेशन वीडियो की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ती चली जा रही है, आज के समय में कई सारे ऐसे यूट्यूब चैनल है जहां पर एनीमेशन कैरेक्टर वाले वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जो बहुत ही फनी होते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हंसता ही रह जाता है इस तरह की वीडियो को हम कार्टून वीडियो कहते हैं।
जितने भी कार्टून वीडियो बनाए जाते हैं उनमें एनिमेशन करैक्टर इस्तेमाल किए जाते हैं अगर आप भी एनिमेशन वीडियो यानी कि कार्टून टाइप की वीडियो अपने मोबाइल से बनाने किस सोच रहे हैं तो आप भी अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
Mobile se Animation Video kaise banaye
स्टेप – 1. सबसे पहले आप एक अच्छी सी स्टोरी तैयार कर ले।
स्टेप – 2. गूगल प्ले स्टोर से MOJC2 मोबाइल ऐप डाउनलोड कर ले।
स्टेप – 3. MOJC2 मोबाइल ऐप को ओपन करें।
स्टेप – 4. आप अपनी स्टोरी के अनुसार एक अच्छा सा बैकग्राउंड का चयन करें।
स्टेप – 5. आप अपने स्टोरी में जितने करैक्टर रखना चाहते हैं, कैरेक्टर का चयन करें।
स्टेप – 6. करैक्टर चयन करने के बाद Shooting विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप – 7. आपका वीडियो बनना स्टार्ट हो जाएगा, आप अपने कैरेक्टर को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं।
आप जितना ज्यादा हो सके MOJC2 मोबाइल ऐप से वीडियो बनाने का प्रयास करें, आप थोड़े-थोड़े प्रैक्टिस करके एक बेहतरीन कार्टून वीडियो अपने मोबाइल से बनाना सीख सकते हैं। आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि MOJC2 मोबाइल ऐप से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं।
निष्कर्ष
आज की इस लेख में आपने जाना कि Mobile se Animation Video kaise banaye. अगर इस लेख से संबंधित आप हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।