राहुल – नमस्कार! दोस्त!
आदित्य –नमस्कार!
राहुल – क्या हुआ दोस्त बहुत उदास दिखाई दे रहे हो?
आदित्य – हां दोस्त!
राहुल – क्यों?
आदित्य – मोबाइल की वजह से।
राहुल – क्यों? तुम्हारा मोबाइल खो गया है क्या?
आदित्य – नहीं दोस्त!मेरा छोटा भाई हमेशा मोबाइल में ही लगा रहता है।
राहुल – हां दोस्त! मेरी भी छोटी बहन मोबाइल में ही लगी रहती है।
आदित्य – जब से मोबाइल आया है तब से बच्चों ने पढ़ना लिखना बंद कर दिया है। इसके कारण वे अपने मूल उद्देश्य से भटक चुके हैं।
राहुल – हां दोस्त!आजकल सभी लोग व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य एप् पर व्यस्त रहते हैं।
आदित्य – हां दोस्त! इसके वजह से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
राहुल – बच्चों पर ही नहीं! सभी वर्ग के आयु पर बुरा असर पड़ रहा है।
आदित्य – मोबाइल के कारण लोगों के व्यवहार भी बदलते जा रहे हैं।
राहुल – सभी के बीच मधुर संबंध में कमी आई है। माता पिता और बच्चों में भी दूरियां बढ़ रही है।
आदित्य – मोबाइल के कारण कभी कभी दुर्घटनाएं भी हो जाती है।
राहुल – मोबाइल के अधिक प्रयोग से अनेकों समस्याएं उत्पन्न होती है।
आदित्य – हां दोस्त! इसलिए इसका प्रयोग ही कम करना चाहिए।
राहुल – अच्छा,अब मैं चलता हूं।
आदित्य – ठीक है।