KineMaster वीडियो एडिटिंग के लिए एक प्रोफेशनल ऐप है इसका इस्तेमाल एंड्राइड, आईओएस यूज़र अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके कर सकते हैं, KineMaster से किसी भी वीडियो को एडिट करना बहुत ही आसान होता है। इसीलिए ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए KineMaster ऐप को ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
KineMaster एंड्रॉयड और आईओएस ऐप स्टोर पर ही मौजूद है इसीलिए इसे सिर्फ अपने मोबाइल फोन में ही डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इसीलिए आप अपने लैपटॉप में डायरेक्ट डाउनलोड करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस लेख में मैंने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप में KineMaster डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bluestack सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप अपने लैपटॉप में KineMaster को डाउनलोड कर सकते हैं, Bluestack एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल ऐप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं, और मजे की बात तो यह है कि Bluestack सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है।
Laptop Me Kinemaster Kaise Download Kare
स्टेप 1. अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर ओपन करें।

स्टेप 2. Bluestack सर्च करें।
स्टेप 3. Bluestack.com वेबसाइट में विजिट करें।

स्टेप 4. Download Bluestack 10 पर क्लिक करें
स्टेप 5. डाउनलोड होने के बाद Bluestack को डबल क्लिक करके ओपन करें।
स्टेप 6. Google Play Store पर क्लिक करें।
स्टेप 7. KineMaster सर्च करें।
स्टेप 8. Install पर क्लिक करें।
इतना प्रोसेस करने के बाद आपके लैपटॉप में KineMaster डाउनलोड हो जाएगा जब भी आपको KineMaster का इस्तेमाल करना हो आप Bluestack सॉफ्टवेयर को ओपन करके KineMaster का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए बिल्कुल अपने मोबाइल की तरह ही कर सकते हैं।
अगर आपको Bluestack ओपन करने के बाद KineMaster डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो आप अपनी ईमेल आईडी से Bluestack में साइन इन करके जरूर देखें।
इसे भी पढें:
निष्कर्ष
आप यहां बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप में KineMaster डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको अपने लैपटॉप में KineMaster डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।