कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

आज के समय में कुवैत दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है, 2013 में दुनिया के सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दिनार ही थी, आपको जानकर हैरानी होगी कि कुवैत में प्रति व्यक्ति की आय महीने की लगभग भारतीय रुपए में 70 लाख के बराबर होती है, कुवैत प्रति व्यक्ति की आय में दुनिया के पांचवें नंबर पर आता है, आज के समय में कुवैत में पैसों की कोई कमी नहीं है, इसीलिए कुवैत दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में शामिल है।

भारत देश की दिल्ली शहर की कॉलोनी में रहने वाले लोगों की संख्या से भी कम जनसंख्या कुवैत में है, वर्तमान समय में कुवैत में कुल आबादी मात्र लगभग 50 लाख ही हैं, जिसमें से ज्यादातर लोग काफी अमीर ही हैं, और उनकी खुद की अपनी-अपनी कंपनियां है, ऐसा कहा जाता है कि कुवैत की 70 प्रतिशत आय वहां की इंडस्ट्रीज से ही होती है, कुवैत में ज्यादा पैसे होने के कारण वहां के लोगों की लाइफस्टाइल बहुत ही लग्जरीअस और काफी अलग होती है।

जैसा कि मैंने आपको बताया कि वर्तमान समय में कुवैत की जनसंख्या मात्रा लगभग 50 लाख ही है, और बाकी के जितने भी लोग हैं, वे सभी वर्कर हैं जो अन्य देशों के लोग हैं, जो वीजा पर रहते हैं, लेकिन कई ऐसे भारतीय लोग भी हैं, जो कुवैत में जाकर ड्राइवर की जॉब करना चाहते हैं, इसीलिए वे जानना चाहते हैं कि कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है, अगर आप भी भविष्य में कुवैत में जाकर ड्राइवर की जॉब करना चाहते हैं, तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है।

कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

कुवैत में हाउस ड्राइवर की सैलरी लगभग 150 ( Kuwaiti Dinar) कुवैती दिनार होती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 40,000 के बराबर होती है, इसकी वैल्यू समय के साथ घटती-बढ़ती रहती है, इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ भी सकती है।

कुवैत में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि कुवैत में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है, आपकी जानकारी के लिए मै बता दू कि कुवैत में हाउस ड्राइवर की सैलरी से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की सैलरी होती है, जो कि लगभग 250 (Kuwaiti Dinar) कुवैती दिनार होती है, जो कि भारतीय रुपए में लगभग 65 हजार होती हैं।

कुवैत में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है?

अगर कोई हेल्पर के तौर पर कुवैत में जॉब करना चाहते हैं, तो उनको यह मालूम होना चाहिए कि कुवैत में एक हेल्पर की सैलरी कितनी है, कुवैत में हेल्पर की सैलरी लगभग 100 (Kuwaiti Dinar) कुवैती दिनार होती है, जो भारतीय रुपये में लगभग 25000 के बराबर होती है, इसके अलावा कई जगहों पर हेल्पर को खाने पीने के अलावा रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

कुवैत देश के बारे में

कुवैत देश का पूरा नाम है “Dawalat Al Kuwait” (दवालतअल कुवैत) इस देश की स्थापना सन् 1613 में हुई थी, सन् 1961 तक कुवैत में ब्रिटेन का राज हुआ करता था, लेकिन 19 जून 1961 कुवैत को ब्रिटेन से आजादी मिली, जब कुवैत ब्रिटेन के गुलाम हुआ करता था, उस समय ब्रिटेन ने कुवैत के सारे तेल भंडारण को कब्जे में करके दूसरे देशों को तेल बेच कर खूब पैसा कमाया करता था, आज के समय में भी कुवैत दुनिया का छठवी सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश हैं।

ऐसा कहा जाता है कि कुवैत में 365 दिन में यानी एक वर्ष में 2 दिन ही बारिश होती है, जो कि बाकी देशों की तुलना में बहुत कम है आप सोचते सकते हैं कि कुवैत में सिर्फ एक वर्ष में 48 घंटे की ही बारिश होती है, इसी वजह से तो कुवैत में पानी की बहुत कमी है, कुवैत में सभी जगहों पर पानी की पूर्ति समुंद्र की नमकीन पानी को बड़े-बड़े मशीनों से सप्लाई करके किया जाता है, यही वजह है कि तेल की कीमत से ज्यादा पानी की कीमत कुवैत में ज्यादा होती है, बारिश कम होने की वजह से कुवैत में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, कुवैत में दिन के समय में 55 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ जाती है।

कुवैत की महिलाएं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं मानी जाती हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की होश उड़ जाती है ऐसा भी कहा जाता है, कि कुवैत के लोग बहुत ही ज्यादा परिवारिक होते हैं, यानी कि वे लोग अपने खाली समय में अपनी फैमिली एवं आपने कुछ खास लोगों के साथ अपना समय बिताना पसंद करते हैं, कुवैत में शराब पीना सख्त मना है, अगर कोई व्यक्ति कुवैत में शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा भी दे दी जाती है, इसीलिए अगर आप कभी भविष्य में कुवैत जाने वाले हैं तो शराब पीने की तो छोड़िए शराब लेकर जाने की भी मत सोचिएगा।

कुवैत में एक बहुत बड़ी ऊंची इमारत है जिसका नाम है, Al Hamra Tower और यह इमारत दुनिया की 23 वी सबसे बड़ी इमारत में से एक हैं, जिसकी लंबाई 412.6 मीटर है, और यह इमारत 80 फ्लोर की है, और इस इमारत को देखने के लिए दुनिया भर के हजारों टूरिज्म हर वर्ष यहां पर आया करते हैं, कुवैत में Avenue नाम की एक सबसे बड़ी शॉपिंग मॉल है, जिसमें कुवैत के 30% लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं, आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शॉपिंग मॉल कितनी बड़ी होगी, यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि कुवैत की जनसंख्या मात्रा लगभग 50 लाख ही हैं।

कुवैत में 2006 से पहले सिर्फ पुरुषों को ही वोट डालने का अधिकार था ,कुवैत में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार 2006 में दिया गया था, जिसके लिए कुवैत के महिलाओं ने 2006 से पहले कई सारे आंदोलन किए थे, कुवैत में एक भी ट्रेन नहीं चलती है, क्योंकि वहां की आबादी इतनी कम है कि ट्रेन चलाने की कभी आवश्यकता ही नहीं पड़ती है, क्योंकि वहां के सभी लोग अपनी अपनी पर्सनल बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सफर किया करते हैं। 

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है, अगर आपके मन में कुवैत में ड्राइवरों की सैलरी से संबंधित कोई सावाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को उन लोगों तक जरूर शेयर करें जो कुवैत में जाकर ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *