खुद की तारीफे सुनना और खुद के बारे में जानना हर किसी को अच्छा लगता है, इसीलिए हर कोई अपने बारे में रोचक जानकारियां जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आप अपने बारे में जितना अधिक जानेंगे आप उतना ही अधिक अपने जीवन में खुश रह पाएंगे।
अगर आप भी खुद के बारे में रोचक जानकारी जानने में उत्सुक है तो इस लेख को आप एक बार पूरा जरूर पढ़िए, क्योंकि इस लेख में आपको अपने बारे में कुछ नया और बेहतरीन खुद के बारे में रोचक जानकारी जानने को मिलेगी।
खुद के बारे में रोचक जानकारी
1. अगर आपको जल्दी जल्दी और बहुत तेजी से लिखने की आदत है तो साइकोलॉजी के अनुसार आपके अंदर पेशेंस की कमी होती है, और आपको टाइम वेस्ट करना और किसी भी काम को देरी से करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। और वही दूसरी तरफ अगर आपको धीरे-धीरे लिखने की आदत है तो साइकोलॉजी के अनुसार आप हर काम को व्यवस्थित तरीके से करना पसंद करते हैं और आप एक आत्मनिर्भर व्यक्ति हैं।
2. अगर आपको भी इंजेक्शन लेने में डर लगता है तो आप इंजेक्शन लेने से पहले थोड़ा सा खास लें, क्योंकि जब आप खासते हैं तो Pain Receptors छाती में ज्यादा एक्टिव होता है। जिससे इंजेक्शन लेते समय बहुत ही कम दर्द होता है।
3. अगर आपको पैर घसीट कर चलने की आदत है तो आप आज से ही इस आदत को छोड़ दीजिए, क्योंकि ह्यूमन साइकोलॉजी कहती है कि यह आपके एनर्जी की कमी, लो कॉन्फिडेंस और सैडनेस की कमी को दर्शाता है। और ऐसे लोग अपने फालतू के एड्रेस और टेंशन से जल्दी बाहर नहीं निकल पाते हैं।
4. साइकोलॉजि के अनुसार जिन्हें आप अपना मानते हैं उन्हें आपके होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जैसे कोई फेमस व्यक्ति या सेलिब्रिटी उनके बहुत ज्यादा फैन होते हैं लेकिन कुछ फैन ऐसे होते हैं जो उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं लेकिन उस सेलिब्रिटी को उसके होने या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
5. जब आप किसी भी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करने जाते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि वहां पर म्यूजिक बहुत ही स्लो बजता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शॉपिंग मॉल में रॉक या रैप म्यूजिक क्यों नहीं बजाया जाता है इसके पीछे की साइकोलॉजी है कि स्लो म्यूजिक व्यक्ति को काफी रिलैक्स फील करवाता है, जिसकी वजह से शॉपिंग मॉल में कस्टमर आराम से और धीरे धीरे चलते हैं और हर एक चीज को ध्यान से देखते हैं जिससे मॉल में ज्यादा समय बिताने और ज्यादा सामान की खरीदारी करने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
6. अगर आप में अच्छाई हो तो कोई ऐसा जरूरी नहीं है कि सामने वाले व्यक्ति में भी अच्छाई हो दूसरों की हेल्प करना और उनके लिए काम करना बहुत ही अच्छी बात है और यह हमें करना भी चाहिए लेकिन दूसरों की हेल्प करते समय हम बहुत बड़ी गलती कर देते हैं और उस गलती का नाम है “एक्सपेक्टेशन्स” जब हम सामने वाले व्यक्ति को हेल्प करते हैं तो कहीं ना कहीं हम यह सोच लेते हैं कि सामने वाला व्यक्ति भी कभी हमें भी हेल्प करेगा जो कि बहुत ही गलत बात है क्योंकि ऐसा करना हमें बहुत ही निराश कर सकता है क्योंकि कब कौन बदल जाए कोई नहीं जानता है।
7. साइकोलॉजी के अनुसार अगर आप अपने जेब में वॉलेट रखते हैं तो उसमें छोटे बच्चों की तस्वीर जरूर रखें क्योंकि ऐसा करने पर आपके खोए हुए वॉलेट वापस मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं, क्योंकि ज्यादा चांस है कि उस छोटे बच्चे की तस्वीर को देखकर कोई भी आपके वॉलेट को वापस कर ही देगा अगर आपके बच्चे नहीं है तो आप अपने बचपन की कोई भी तस्वीर अपने वॉलेट में रख सकते हैं।
8. अपने लाइफ में एक बैकअप प्लान रखना अच्छी बात है लेकिन साइकोलॉजी के अनुसार ऐसा करना हमारे लिए हर बार अच्छा नहीं होता यूनिवर्सिटी पेंसिलवेनिया में किए गए कई सारे एक्सपेरिमेंट में रिसर्चर को यह पता चला कि जो लोग कुछ प्लान करने से पहले आपने बैकअप प्लान के बारे में सोचते हैं वे लोग उन लोगों की तुलना में खराब परफॉर्मेंस करते थे जिनके पास कोई बैकअप प्लान ही नहीं था। साइकोलॉजी के अनुसार अगर आपके पास बैकअप प्लान होता है तो उस काम में सक्सेस होने के चांस कम हो जाते हैं क्योंकि आपका मोटिवेशनल लेवल अपने आप कम हो जाता है।
9. अगर कोई हमारी हेल्प करता है तो हमारा यह फर्ज बनता है कि हम भी उसकी हेल्प करें यह सोच आपकी एक Good Manners नहीं है बल्कि यह है Rule Of Reciprocity जिसके अकॉर्डिंग हमारा ब्रेन इस तरह से प्रोग्राम है कि हमारे साथ कोई अच्छा बिहेव करता है या हमारी हेल्प करता है तो तो हमें अपने आप सामने वाला को हेल्प करने का मन करता है और हमें अच्छा फील कराने का मन करता है।
10. किसी से भी बात करते समय आप नहीं चाहते हो कि आपका कन्वर्सेशन खराब हो तो किसी से भी बात करते समय अचानक 4 सेकंड तक शांत मत रहो वरना आप और सामने वाला दोनों अनकंफरटेबल फील करने लगेंगे।
11. कई सारे रिसर्च में यह पता चला है कि किसी भी व्यक्ति का अट्रैक्टिवनेस इस पर डिपेंड नहीं करता है कि वह दिखने में कैसा है आपका गुड लुकिंग, आपका ड्रेसिंग सेंस यह सिर्फ फर्स्ट इंप्रेशन जमाने के लिए ही काफी है पर जो चीज बाकियों को सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव करती है वह है सामने वाला व्यक्ति का सेल्फ कॉन्फिडेंस वह जो कह रहा है उसकी बातों में कितना दम है और अपने बारे में कितना हाईली सोचता है कई स्टडी में यह पाया गया है कि जिन कपल में लड़कियां लुक के मामले में अपने पार्टनर से ज्यादा अच्छी होती हैं उनकी रिलेशनशिप ज्यादा लंबी चलती है बजाय उनके जहां आदमी लड़की से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है।
निष्कर्ष
इस लेख में आपने खुद के बारे में कुछ नया और बेहतरीन रोचक जानकारियां आपको जाने को मिली होगी, अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी खुद के बारे में कुछ नया और बेहतरीन रोचक जानकारियां जान पाए।