बेस्ट 10+ खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप – Photo Edit Karne Wala App

आज के समय में सबसे ज्यादा लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग करने के लिए करते हैं, ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा, अगर आप भी अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल फोटो क्लिक करने के लिए करते हैं तो आपने भी अपने फोटो को एडिट जरूर किया होगा।

वैसे तो सभी फोन में इनबिल्ड फोटो एडिटिंग फंक्शन होती ही है, लेकिन उनमें कुछ खास ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलता है जिस वजह से हम अपने फोटोस को प्रोफेशनली एडिटिंग नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज के समय में कई सारे ऐसे खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप मौजूद है, जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को एक बेहतरीन लुक दे सकते हैं।

यहां पर मैंने जितने भी खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप के नाम बताए हुए हैं, इन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोटोस की लुक को कई गुना बेहतर कर सकते हैं, अगर आप फोटो एडिटिंग में रुचि रखते हैं तो यहां बताए गए खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप

S.NOApp Name
1.Snapseed
2.Picsart
3.LightX
4.Lightroom
5.Presets
6.Photoshop
7.Photo Editor Pro
8.Enlight Pixaloop
9.Comics And Cartoon Maker
10.Afterlight
11.Toolwiz Photos

Snapseed

ऐप का नामSnapseed
कुल डाउनलोड की संख्या100 M
ऐप का साइज23 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.2 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Picsart

ऐप का नामPicsart
कुल डाउनलोड की संख्या1 B
ऐप का साइज47 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.2 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

LightX

ऐप का नामLightX
कुल डाउनलोड की संख्या10 M
ऐप का साइज73 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.2 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Lightroom

ऐप का नामLightroom
कुल डाउनलोड की संख्या100 M
ऐप का साइज102 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.4 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Presets

ऐप का नामPresets For Lightroom
कुल डाउनलोड की संख्या10 M
ऐप का साइज50 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.5 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Photoshop

ऐप का नामPhotoshop
कुल डाउनलोड की संख्या100 M
ऐप का साइज76 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Photo Editor Pro

ऐप का नामPhoto Editor Pro
कुल डाउनलोड की संख्या100 M
ऐप का साइज15 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.6 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Photo Editor Pro बहुत ही लाइट वेट मोबाइल ऐप है, इसे InShot नाम की कंपनी के द्वारा लांच किया गया है, इसमें आपको 100 से भी ज्यादा फिल्टर देखने को मिल जाएंगे, इसके अलावा आप अपने फोटोस से बहुत ही आसानी से बैकग्राउंड को रिमूव कर पाएंगे, इसमें बॉडी एडिटर फंक्शन भी दिया हुआ है, मतलब आप अपने फोटोस में अपने चेहरे को पतला और मोटा करने जैसे काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप अपने फोटोस को सोशल मीडिया में शेयर करना चाहते हैं, और अपने फोटो के ऊपर कोई भी टेक्स्ट लिखना चाहते हैं तो यह सब भी काम इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे, इसमें कई तरह के अलग-अलग फोंट मौजूद है।

Enlight Pixaloop

ऐप का नामEnlight Pixaloop
कुल डाउनलोड की संख्या50 M
ऐप का साइज91 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Enlight Pixaloop मोबाइल ऐप आपकी फोटो में जान डाल देगी, इसे Lightricks नाम की कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है, आप इस मोबाइल ऐप के माध्यम से बहुत सारे एनिमेशन क्रिएट कर सकते हैं, मान लीजिए अगर आप किसी वाटरफॉल के नीचे खड़े हैं और आप चाहते हैं कि आपके फोटोस में पानी बहता हुआ दिखाई दे तो आप इसे बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।

इस ऐप की मदद से आप फोटो में कई तरह की इफेक्ट डाल सकते हैं अगर आपने कोई फोटो क्लिक किया है और आप सनराइज जैसे इफेक्ट डालना चाहते हैं तो भी आप बहुत आसानी से कर पाएंगे साथी ही आप इस फोटो एडिटिंग ऐप की मदद से आपने फोटो में बहुत सारे एलिमेंट डाल पाएंगे।

Comics And Cartoon Maker

ऐप का नामComics And Cartoon Maker
कुल डाउनलोड की संख्या10 M
ऐप का साइज26 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.1 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

यह एक कार्टून मेकर मोबाइल ऐप है, आप अपने फोटो को Comics कैरेक्टर के जैसे बनाना चाहते हैं तो आप इस फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर पाएंगे, इसमें कई तरह के फिल्टर भी दिए गए हैं।

अगर आप अपने फोटो को कार्टून कैरेक्टर जैसे बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह फोटो एडिटिंग ऐप कमाल का हो सकता है। कार्टून कैरेक्टर जैसे फोटो अक्सर लोग अपने सोशल मीडिया डीपी में इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं अगर आपको भी इस तरह के फोटो पसंद आते हैं तो आप इस फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Afterlight

ऐप का नामAfterlight
कुल डाउनलोड की संख्या100K+
ऐप का साइज26 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग2.8 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

अगर आप नेचर के काफी ज्यादा करीब हैं, तो आपके लिए यह एक बढ़िया फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप साबित हो सकता है आप इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो में कई तरह के लाइटिंग इफेक्ट डाल सकते हैं, इस ऐप में आपको बहुत सारे अर्जेस्टमेंट टूल देखने को मिल जाएंगे।

आप अपने कोई भी फोटो को बहुत पुराना दिखाना चाहते हैं तो Afterlight ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से दिखा सकते हैं, इस ऐप में भी आपको अलग-अलग तरह के बहुत सारे फिल्टर भी देखने को मिल जाएंगे, अगर आप अपने पुराने फोटो को भी अच्छा दिखाना चाहते हैं तो Afterlight ऐप आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

Toolwiz Photos

ऐप का नामToolwiz Photos
कुल डाउनलोड की संख्या10 M
ऐप का साइज93 MB
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग4.3 स्टार
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

यह एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप है, इस ऐप की मदद से आप वह काम कर पाएंगे जो आप सोच भी नहीं सकते हैं इस ऐप में 40 से भी ज्यादा स्टाइल फिल्टर मौजूद है, अन्य ऐप की तरह ही इस फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने फोटो से बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से रिमूव कर पाएंगे।

इस ऐप में आप अपने फोटो के ऊपर अपने हाथों से भी ड्राइंग कर पाएंगे जिसे हम डूडलिंग कहते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने आपको खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप के नाम बताए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो की लुक को कई गुना बढ़ा सकते हो, आप अपने रिक्वायरमेंट के अनुसार इन खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

मैंने यहां पर जितने भी खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप के नाम बताएं इन मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से भी बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप इस लेख से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।

Leave a Comment