कंगारू किस देश का राष्ट्रीय पशु है?

कंगारू ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक स्तनधारी पशु है, कंगारू को उछलने वाले जानवरों के नाम से भी जाना जाता है, यह स्तनधारी जीव होते हुए भी सभी जीवों से बेहद अलग है उनकी पिछली टांगे लंबी और अगली छोटी होती हैं जिससे यह उछल-उछल कर चलते हैं इनकी पूंछे लंबी और मोटी होती हैं जो सिरे की ओर पतली होती जाती है ‌।

जंगल में कंगारू का जीवनकाल 6 साल का होता है, वहीं चिड़िया घर में रहते हुए पूरे देखरेख में यह 20 साल तक जीवित रह सकते हैं, कंगारू मुख्य रूप से आस्ट्रेलिया में पाया जाते हैं उनकी लंबाई लगभग 5 से 6 फीट तक हो सकती है और इनका वजन 23 से 55 किलोग्राम तक हो सकता है।

कंगारू की सबसे बड़ी प्रजाति  रेड कंगारू और सबसे छोटी  प्रजाति चूहा कंगारू है, यहां पर आपको यह जानवर सड़कों पर भी घूमते हुए मिल जाएंगे यह एक शाकाहारी जीव होते हैं और इनका भोजन फल और घास होता है।

कंगारू किस देश का राष्ट्रीय पशु है?

कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है।

कंगारू के बारे में

विश्व में अब तक कंगारुओं की कुल 21 प्रजातियां खोजी जा चुकी है जिसमें 158 जातियां तथा उपजातियां मिलाकर है, इनकी पहली मुख्य प्रजाति डोरकोप्सीस है जो न्यूगिनी में पाये जाते हैं यह कंगारू कुत्ते के बराबर होते हैं, इनकी पूछ और टांगे छोटी होती हैं।

दूसरी मुख्य प्रजाति प्रोटेमनॉर्डन है यह कंगारू बहुत ही प्रसिद्ध है जो घास के मैदानों में रहते हैं, यह  रात के समय चरते हैं तथा दिन में झाड़ियों के अंदर रहते हैं, इनकी तीससी प्रजाति मैक्रोपस है यह भी प्रोटेमनाॅर्डन कंगारू की तरह घास के मैदानों में रहना पसंद करते हैं, यह ऑस्ट्रेलिया के मध्य भाग के निचले पठारों पर पाए जाते हैं।

कंगारू जमीन पर चलने के साथ-साथ पानी में भी तौर सकते हैं, यह अपने गर्दन को घूमाए बिना ही अपने कानों को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं, इन्हें अपने कानों को किसी भी दिशा में घुमाने के लिए सिर को घुमाने की आवश्यकता नहीं होती है।

मादा कंगारू का गर्भकाल बहुत कम समय का होता है और यह केवल 30 से 35 दिनों का होता है, इतने कम समय के गर्भकाल के कारण कंगारू का बच्चा पूर्ण रूप से विकसिक नहीं हो पाता है जिस वजह से मादा कंगारू अपने बच्चों को अपने पेट में बनी थैली में ही रखती है और यहीं से बच्चे अपनी मां का दूध पीकर पूर्ण रूप से विकसित होते हैं।

बच्चों को थैली में रखने वाला रेड कंगारू दुनिया का सबसे बड़ा जीव है, रेड कंगारू मादा करीब हमेशा ही प्रेग्नेंट रहते हैं, एक मादा कंगारू एक साथ तीन बच्चों तक को पाल सकती है और तीनों विकसित के अलग-अलग स्टेज पर होते हैं।

मादा कंगारू एक जीती जागती असेंबली लाइन की जैसी है जो एक साथ तीन अलग-अलग साइज के बच्चे पालती है मगर मुश्किल आने पर इसे भी कड़ी फैसले लेने पड़ते हैं, वह अपने थैले में पल रहे छोटे बच्चे को मिल्क सप्लाई बंद कर देती है और उसके मरते ही उससे पहले वाले बच्चे को डेवलपमेंट के लिए फिर शुरू कर देती है, जब उसके बच्चे 8 महीने का हो जाते हैं तो उसे थैली से बाहर ही रहना पड़ता है तथा दूध मिलना भी बंद हो जाता है।

लड़ते समय कंगारू अपने मजबूत पैरों का इस्तेमाल करते हैं, इस समय अपनी पूंछ पर खड़े होकर अपने दोनों पैरों से एक साथ हमला कर सकते हैं, वैसे आप जानते होंगे कि इनकी आंखें बहुत तेज होती है परंतु यह चलती फिरती वस्तुओं को ही देख पाते हैं।

कंगारू दो पैरों से ही जल्दी-जल्दी कुद सकते हैं, कंगारू के पूंछ उनके पांचवे पैर का काम करती है इनकी पूंछ इतनी मजबूत होती है कि यह सिर्फ अपनी पूंछ पर अपने पूरे शरीर का वजन डाल सकते हैं, जब यह 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार  से जंप करते हैं तो अपनी पूंछ से शरीर का संतुलन बनाए रखते हैं, अपनी पूंछ के सहारे यह आसानी से खड़े हो सकते हैं।

निष्कर्ष

आपने इस लेख में जाना कि कंगारू किस देश का राष्ट्रीय पशु है, इसके अलावा आपको कंगारुओं से जुड़ी कई सारी रोचक जानकारियां इस लेख में जाने को मिली होगी, अगर आप इस लेख से संबंधित हम से कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *