JBT Full Form In Hindi – जेबीटी कोर्स की पूरी जानकारी

JBT का फुल फॉर्म Junior Basic Training (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) होता है, इसे हिंदी में भी ‘जूनियर बेसिक ट्रेनिंग’ कहते है।

अगर आप 10+12 क्लास के बाद यानी 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए जेबीटी कोर्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है क्योंकि जब आप जेबीटी कोर्स कर लेते हैं तो आप एक शिक्षक बन सकते हैं, इंडिया में आज के समय में एक करोड़ से ज्यादा शिक्षक है टीचिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें एक शिक्षक को बहुत ही इज्जत के साथ साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है।

JBT क्या है?

JBT एक 2 वर्ष का डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है, JBT कोर्स करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं, और आप सरकारी और प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ा सकते हैं।

JBT कोर्स करने के लिए योग्यता

जेबीटी कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी होंगी किसी भी स्ट्रीम से और आप को कम से कम 45% मार्क लाना जरूरी है तभी आप अच्छी कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

आयु सीमा- जेबीटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होना चाहिए।

JBT कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

बहुत से ऐसे कॉलेज है जो 12वीं कक्षा के मार्क के अनुसार डायरेक्ट एडमिशन ले लेते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे कॉलेज है जो अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करवाते हैं और जो विद्यार्थी एंट्रेंस टेस्ट क्लियर कर पाते हैं उन्हीं का एडमिशन लिया जाता है,‌ आप जिस कॉलेज में जेबीटी कोर्स के लिए एडमिशन पाना चाहते हैं आप उस कॉलेज में मई या जून के महीने जाकर एडमिशन की प्रोसेस के बारे में पता कर सकते हैं।

JBT कोर्स की फीस

जेबीटी कोर्स आप गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है गवर्नमेंट कॉलेज की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 50 हजार तक के बीच हो सकती है, और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 25 हजार से लेकर 1 लाख तक के बीच हो सकती है।

JBT कोर्स करने के बाद जॉब के क्षेत्र

  • Teacher
  • Counsellor
  • Teacher Assistant
  • Education Administrator
  • Librarian
  • Childcare Worker
  • Public Relation Specialist

JBT कोर्स के बाद सैलरी

जेबीटी कोर्स करने के बाद अगर आप एक शिक्षक के तौर पर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं तो शुरुआती के समय में महीने की सैलरी 10,000 से लेकर 15000 तक के बीच हो सकती है यह आपके एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर भी निर्भर करती है।

JBT कोर्स सिलेबस

JBT 2 साल का कोर्स होता है और इसमें 2 सिलेबस होते हैं और वे सिलेबस निम्नलिखित हैं-

S.NOFIRST YEAR
1.Child Development
2.Education and Society
3.Educational Technology
4.Language Education (Hindi, Punjabi, Urdu)
5.Language Education (English)
6.Mathematics Education
7.Environmental Studies Education
8.Health and Physics Education
9.Work Education
10.An Education
11.School Experience Programme (SEP)
S.NOSECOND YEAR
Psychological Perspective of Education
2.Socio Philosophical Perspectives of Education
3.Curriculum. Pedagogy and Evaluation
4.School Leadership and Management

JBT कोर्स के लिए टॉप 5 बेस्ट कॉलेज

  • Mahatma Gandhi College Of Education MGCE, Delhi
  • RS Memorial College Of Education, Buana Lakhu
  • Mahatma Gandhi College Of Education MGCE, Firozabad
  • Varun Dhaka Institute of Technology, New Delhi
  • Maharaja Agarsain College Of Education, Pundri

JBT कोर्स करने के फायदे

  • आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोलकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
  • आपको किसी भी प्राइवेट स्कूल में आसानी से जॉब मिल सकती हैं।
  • आप बच्चों को होम ट्यूशन दे सकते हैं।
  • समाज में आपकी एक अलग ही खास पहचान बनेगी।
निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि JBT का फुल फॉर्म क्या होता है और JBT से संबंधित पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन JBT कोर्स से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *