अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में जानते होंगे तो कभी न कभी आपने भी INDMoney मोबाइल ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप US स्टॉक में इंडिया से ही अपने मोबाइल फोन के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
अगर आप US स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए INDMoney App सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग US स्टॉक में निवेश करने के लिए इसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप INDMoney App के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस लेख के माध्यम से INDMoney App के बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे। मैंने इस लेख में INDMoney क्या है इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी दी हुई है।
INDMoney App के बारे में
ऐप का नाम | INDMoney |
ऐप कैटेगरी | फाइनेंस |
गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग | 3+ स्टार |
Signup Bonus | ₹250-₹750 Free US Stock |
कुल डाउनलोड की संख्या | 50 लाख से भी अधिक |
डाउनलोड लिंक | क्लिक करें |
स्थापना वर्ष | 2019 |
संस्थापक | आशीष कश्यप |
संपर्क सूत्र | customercare@sbmbank.co.in |
INDMoney App क्या है?
INDMoney App US स्टॉक में सीधे निशुल्क निवेश करने वाला ऐप है, इस मोबाइल ऐप के माध्यम से कोई भी भारतीय व्यक्ति US स्टॉक में बिना किसी चार्ज के बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो भी आप INDMoney मोबाइल ऐप के माध्यम से बहुत ही आसानी से निवेश कर पाएंगे।
US स्टॉक में निवेश करने के फायदे
US स्टॉक मार्केट की ट्रेडिंग वैल्यू 2020 में 23 ट्रिलियन US डॉलर थी, और वही भारत स्टॉक मार्केट की ट्रेडिंग वैल्यू की बात की जाए तो 2020 में 2 ट्रिलियन US डॉलर थी। मार्केट वैल्यू के हिसाब से US स्टॉक मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार है, मार्केट जितना बड़ा होता है वहां उतनी ही ज्यादा स्टॉक खरीदे और बेचे जाते हैं।
Netflix, Amazon और Facebook यह सभी US की कंपनी है, और यह सभी कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में मौजूद हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि US की कंपनी पूरी दुनिया में फैली हुई है, इसी को कहा जाता है MNC ( मल्टीनेशनल कंपनी) दुनिया के सभी देशों में सबसे ज्यादा MNC कंपनी अमेरिका के ही मौजूद हैं।
जब पूरी दुनिया की ग्लोबल इकोनामी बढ़ती है तब अमेरिकी कंपनी शेयर की कीमत और ज्यादा बढ़ती है, जिससे निवेशकों को बहुत ही ज्यादा अच्छा खासा मुनाफा होता है, अब तक तो आप समझ गए होंगे कि US स्टॉक में निवेश करने के क्या फायदे हैं, लेकिन और दो ऐसे फायदे जिनसे US स्टॉक में निवेशकों को निवेश करने के फायदे मिलते हैं, जैसे-
1. Fractional Shares
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको उसकी पूरी की पूरी एक शेयर खरीदनी पड़ेगी जैसे कि MRF कंपनी की एक शेयर की कीमत वर्तमान में 88,163.00 INR है, तो आपको इस कंपनी के एक शेयर को खरीदने के लिए 88,163.00 INR निवेश करने पड़ेंगे।
लेकिन US स्टॉक मार्केट में ऐसा नहीं होता है Fractional Shares के तहत आप किसी भी कंपनी के शेयर का एक छोटा हिस्सा भी खरीद सकते हैं। जैसे कि अगर आप Apple कंपनी की कोई शेयर करना चाहते हैं और उसकी कीमत है, $153 अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इस कंपनी के एक छोटा सा हिस्सा यानी आप चाहे तो $1 भी उस कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं।
2. डॉलर की वैल्यू बढ़ने से
मान लीजिए अगर आप भारत में टाटा कंपनी की कोई शेयर खरीदें जिसकी एक शेयर की कीमत ₹2000 है, अगर आप इसे 5 साल के बाद बेचना चाहते हैं, और इसकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई तो जब आप इसे बेचेंगे तो आपको ₹2000 ही मिलेंगे।
लेकिन अगर आप US के कोई कंपनी के शेयर खरीदते हैं जिसकी कीमत $5 है, और उसकी कीमत पिछले 5 साल में नहीं बढ़ी और आप उसे बेचना चाहते हैं, तो भी आपको मुनाफा हो सकता है, मान लीजिए जिस वक्त आप $5 निवेश किए उस वक्त $1 की कीमत भारतीय रुपए में ₹70 था। और आने वाले दिनों में $1 की कीमत भारतीय रुपए में ₹80 हो गई तो आप जब अपने शेयर को बेचेंगे तो आपको फिर भी डॉलर की वैल्यू बढ़ने की वजह से मुनाफा होगा।
INDMoney App में अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप INDMoney App में अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके या गूगल प्ले स्टोर से INDMoney App डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
अगर आप INDMoney App में पहली बार अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको ₹250 के किसी भी कंपनी के स्टॉक फ्री में मिल जाएंगे जिसे आप बेचकर अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में आसानी से निकाल सकते हैं।
INDMoney App में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य है इसके अलावा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए साथ ही आप के आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए।
INDMoney App Se Paise Kaise Kamaye
INDMoney App Se से पैसे आप दो तरीकों से कमा सकते हैं पहला तरीका है कि स्टॉक खरीद और बेचकर और दूसरा तरीका यह है कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप अपने दोस्तों को रेफर करते हैं और वे आपके रेफरल लिंक से INDMoney App में अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको बदले में ₹250- ₹750 तक के किसी भी कंपनी के शेयर रिवॉर्ड के तौर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे, साथ ही आपके आपके दोस्तों को भी ₹250 तक किसी भी कंपनी के शेयर रिवॉर्ड के तौर पर मिल सकता है और वे उसे सेल करके अपने पैसे बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
INDMoney App यूज करने के फायदे
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके शेयर खरीदते और बेचते हैं तो, आपको शेयर सेल करने पर भी रिवॉर्ड के तौर पर किसी भी कंपनी के शेयर बिल्कुल मुफ्त में मिल सकता है, और आप जब किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो भी आप को मुफ्त में रिवॉर्ड के तौर पर किसी भी कंपनी के शेयर मिल सकता है जिससे आप उन्हें सेल करके अपने पैसे बैंक अकाउंट में आसानी से निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष
INDMoney App US केे स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सबसे बढ़िया मोबाइल एप्लीकेशन, क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए हमें कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
अगर आप US स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके US स्टॉक में निवेश करने की सोच सकते हैं। अगर इस लेख से संबंधित हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
इन्हें भी पढें:-