Google Pay Merchant Agent Kaise Bane

आज के समय में यूपीआई मोबाइल पेमेंट एप्स का इस्तेमाल हर कोई करने लगे है आप भी करते होंगे और आपने कई बार दुकान से सामान की खरीदारी करने पर दुकान में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने यूपीआई पेमेंट मोबाइल ऐप के जरिए बिल का भुगतान जरूर किए होंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुकानदार अपने दुकान पर यूपीआई मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए अपने दुकान पर क्यूआर कोड किस से लगवाते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि दुकानदार अपनी दुकान पर यूपीआई मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए वे जिस भी यूपीआई मोबाइल पेमेंट एप के कंपनी के क्यूआर अपनी दुकान पर लगाना चाहते हैं वे दुकानदार उस यूपीआई पेमेंट मोबाइल ऐप कंपनी के एजेंट से अपने दुकान पर क्यूआर कोड लगवाते हैं‌।

आज के समय में देखा जाए तो यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है यूपीआई पेमेंट एप की बात की जाए तो उनमें से एक Google Pay भी आता है आज के समय में देखा जाए तो Google Pay मोबाइल ऐप का इस्तेमाल 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं।

यही वजह है कि दुकानदार अपने दुकान पर यूपीआई पेमेंट मोबाइल ऐप के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए Google Pay का क्यूआर कोड अपने दुकान पर लगवाना चाहते हैं वैसे मे अगर आप Google Pay Merchant Agent बन कर अपने आसपास के दुकानदारों के यहां जाकर उनके दुकानों में Google Pay क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान करके महीने की 20-30 हजार की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप Google Pay Merchant Agent Kaise Bane जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़िए क्योंकि यहां पर मैंने‌ Google Pay Merchant Agent Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Google Pay Merchant Agent Kaise Bane

Step-1. सबसे पहले आप गूगल पर जाएं और टाइप करें Netambit.com और Netambit.com के ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें।

Step- 2. वेबसाइट में विजिट करने के बाद मैन्युबार पर क्लिक करें फिर Sales Partner वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step- 3. पेज को स्क्रोल करें उसके बाद आपको नीचे Becom Our Sales Partner Today दिखाई देगा।

Step- 4. फिर आप अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, कंपनी नेम डिटेल फील करने के बाद Submite पर क्लिक करें।

इन सभी प्रोसेस को जब आप सफलतापूर्वक कंप्लीट कर लेंगे तो आपको Thinks For Contacting Us का मैसेज दिखाई देगा उसके बाद आपसे Netambit.com की टीम आपसे कांटेक्ट कर लेगी और Google Pay Merchant Agent Kaise Bane की पूरी प्रक्रिया बता दी जाएगी।

Google Pay Merchant Agent की सैलरी

Google Pay Merchant Agent को सैलरी नहीं मिलती है आप जितना ज्यादा क्यूआर कोड सेल करते हैं आपको उसी के अनुसार पैसा दिया जाता है एक क्यूआर सेल करने पर आप को ₹100 दिए जाएंगे अगर आप हर रोज दस क्यूआर कोड सेल कर पाते हैं तो दिन का आप एक हजार रुपया आसानी से कमा सकते हैं और आप महीने का आसानी से 20-30 हजार की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि Google Pay Merchant Agent Kaise Bane के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन में Google Pay Merchant Agent Kaise Bane से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए ताकि हम आपकी मदद जल्द से जल्द कर सके।

18 Comments

  1. LATIF LALA SHAIKHsays:

    Sar main already bank Sathi ka agent hun please mujhe Google pey agent banna hai please my help please mujhe contact Karen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *