Glowroad एक ऐसा मोबाइल App है, जिसके मदद से आप दिन का ₹100 से लेकर ₹5000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं, इस लेख में Glowroad App क्या है, Glowroad App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी दी गई है।
धमाका ऑफर- अगर आप गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो Winzo App आपके लिए बहुत बढ़िया हो सकता है, क्योंकि Winzo App में प्रत्येक रेफर वर्तमान समय में ₹25 तक दिए जा रहे हैं, तो देर किस बात की यहां क्लिक करें और जानिए Winzo App की पूरी जानकारी।
अगर आप अपने मोबाइल फोन की मदद से Glowroad App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि मैंने इस लेख में Glowroad App से पैसे कमाने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने की कोशिश की है।
Glowroad App डाउनलोड करके अकाउंट बनाते ही आपको ₹10 से लेकर ₹70 बोनस आपको मिल सकता है जब मैंने इस ऐप को डाउनलोड किया और अपना अकाउंट बनाया तो मुझे ₹10 मिले थे, आप अपना बोनस My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक के राइट साइड बार में देख सकते हैं।
Glowroad App क्या है?
Glowroad एक Reselling App है, आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Reselling बिजनेस बहुत ही आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं, बिना इन्वेस्टमेंट किए और हर महीने 50 हजार से अधिक तक की कमाई अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Glowroad App के माध्यम से Amazon के प्रोडक्ट को सेल करने होते हैं, आप अपने दोस्तों को कोई भी प्रोडक्ट व्हाट्सएप फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया के जरिए खरीदने के लिए लिंक सेंड कर सकते हैं, आपके दोस्तों या कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
Glowroad की खास बात यह है कि आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं, उस प्रोडक्ट की कीमत आप खुद ही तय कर सकते हैं, अगर कोई प्रोडक्ट की कीमत ₹400 है तो आप उसे ₹700 में भी सेल कर सकते हैं, सामने वाले व्यक्ति को वही कीमत दिखाई देगा जो आपने तय किया है।
Glowroad App के बारे में
App Name | Glowroad |
Category | Reselling App |
Download | 10M+ |
Rating | 3+ |
Official Website | www.glowroad |
Contact Details | care@glowroad.com |
Glowroad App में अकाउंट कैसे बनाएं?
स्टेप 1. गूगल प्ले स्टोर से Glowroad App डाउनलोड करें।

स्टेप 2. App ओपन करें और GET STARTED पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना मोबाइल नंबर डालें और NEXT पर क्लिक करें, आपके फोन में ओटीपी आएगा जो कि ऑटोमेटिक दर्ज हो जाएगा।
स्टेप 4. आपका अकाउंट सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगा।
Glowroad App में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें?
Glowroad App अपना बैंक अकाउंट ऐड करना बहुत ही जरूरी है आप की जितनी भी कमाई Glowroad App से होगी वह सारे पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे, इसीलिए आप Glowroad App में अपना बैंक अकाउंट जरूर ऐड करें, आप नीचे बताए गई स्टेप को फॉलो करके Glowroad App में अपना बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं।
स्टेप 1. My Account पर क्लिक करें।
स्टेप 2. My Bank Details पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना बैंक अकाउंट नंबर एंटर करें, फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर एंटर करें, इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में जो नाम है उसे एंटर करें, इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड एंटर करें, इसके बाद Save पर क्लिक करें।
Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye
स्टेप 1. My Shop पर क्लिक करें।
स्टेप 2. Create Online Shop पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना Shop का एक नाम रखें और Create Online Shop पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आप अपना Shop का लिंक कॉपी करके रख ले, क्योंकि अगर आप इस लिंक को जिसे भी शेयर करेंगे वह आपके Online Shop पर आ जाएगा, आप Manage Shop पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपके सामने बहुत सारे ब्रांड के कपड़े दिखाई देंगे, आप इनमें से किसी भी ब्रांड के कपड़े पर क्लिक करें।
स्टेप 6. EDIT MARGIN पर क्लिक क्लिक करें।
स्टेप 7. Set Margin पर क्लिक करके अपना Margin सेट करें और Add To Shop पर क्लिक करें, आप जितना प्रतिशत Margin सेट करना चाहते हैं उतना कर सकते हैं।
अब आप किसी भी व्यक्ति को अपना Shop का लिंक शेयर करेंगे तो वह सीधे आपके Shop चले आएंगे, और आपके शॉप में जितने भी प्रोडक्ट होंगे, उन्हें दिखाई देंगे और वे जब भी आपके शॉप से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन मिलेगा आपने जितना प्रतिशत मार्जिन सेट किया हुआ है।
आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने Shop में ऐड कर सकते हैं, और आपने हिसाब से मार्जिन सेट करके अपने दोस्तों को वह प्रोडक्ट भी रिकमेंड कर सकते हैं।
FAQ
जी हां Glowroad App रियल मोबाइल ऐप है।
Glowroad App से ₹100 से लेकर ₹5000 तक रोज कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में आपने जाना कि Glowroad App क्या है, और इस से पैसे कैसे कमाए, लेकिन फिर भी आपके मन इस लेख से संबंधि कोई सवाल है या कोई कंफ्यूजन है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
इन्हें भी पढें:-