प्रस्तावना
हमारे शहर में बहुत सारे विद्यालय हैं, इन विद्यालयों में राजकीय रामधारी इंटर कॉलेज विशिष्ट विद्यालय है, यह नगर के बीचो-बीच स्थित है, यहां आसपास के सभी छात्र छात्रा आसानी से आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं, यह नगर के बीच में स्थित होने के कारण इस विद्यालय में ग्रामीण विद्यार्थी भी आसानी से आकर शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं।
इस विद्यालय में बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाया जाता है ,साथ ही साथ यहां के शिक्षक भी बच्चों के प्रति प्रेम – भाव रखते हैं, यहां के शिक्षक बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं तथा जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर है उसे उत्साहित करते हैं।
भवन व अन्य सुविधाएं
हमारे विद्यालय का भवन अत्यंत सुंदर एवं साफ सुथरा है, इसमें 45 कमरे हैं प्रत्येक कमरे की साफ-सफाई हमेशा रहती है, साथ ही साथ प्रत्येक कमरा हवादार और रोशनी दार भी है, प्रत्येक कमरे में 4 पंखे लगे हुए हैं और साथ में हर कमरे में चार एल.ईडी. लाइट लगे हुए हैं।
विद्यार्थियों को बैठने के लिए कुर्सियां और मेजों की उत्तम व्यवस्था दी गई है, विद्यालय में एक बड़ा हॉल है जिसमें हमेशा संस्कृति कार्यक्रम होते रहते हैं, एक प्रधानाचार्य का कक्ष है जो पूर्ण रूप से सुसज्जित है, एक कार्यालय है जहां सभी लिपिक अपना – अपना कार्य करते हैं, मेरे विद्यालय में एक बड़ा खेल का मैदान है जहां सभी छात्र-छात्राएं अन्य खेल खेलते हैं।
मेरे विद्यालय में एक जलपानगृह है जहां खाने की वस्तुएं रखी जाती हैं, हमारे विद्यालय में शौच के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था है जिसमें 10 शौचालय बालकों के लिए तथा 10 शौचालय बालिकाओं के लिए बनाई गई है, पीने के पानी की उचित व्यवस्था दी गई है, यहां छात्राओं को पढ़ने के स्टेशनरी की उचित व्यवस्था है, यहां पर हर साल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, हमारे विद्यालय में स्विमिंग पूल की व्यवस्था दी गई है।
हमारे विद्यालय में शिक्षक की भी अच्छी व्यवस्था प्रदान की गई है, हमारे विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशाला की व्यवस्था दी गई है।
प्रधानाचार्य व अध्यापक
मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार शर्मा हैं वे सीधे सरल व सज्जन स्वभाव के व्यक्ति हैं, वे पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त किए हुए हैं, वह सदैव अपने छात्रों के हित के लिए कार्य करते हैं।
सभी छात्रों व अध्यापक उनकी व्यवहार सिलता व समानता की भावना से प्रसन्न व संतुष्ट रहते हैं, मेरे विद्यालय के अध्यापक अपनी-अपनी विषय में विशेष योग्यता रखते हैं सभी छात्रों को विशेष परिश्रम से पढ़ाते हैं, इसलिए हमारे विद्यालय का परिणाम नगर के सभी विद्यालयों से बहुत ही अच्छा निकलता है।
हमारे विद्यालय का परिणाम अच्छा निकलने का कारण हमारे प्रधानाचार्य और शिक्षकों का बहुत ही अहम भूमिका है, क्योंकि हमारे विद्यालय की शिक्षक हमारी अपने-अपने विषयों को बहुत ही ईमानदारी से तथा बहुत ही अच्छी तरह से बताते हैं, मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ सभी शिक्षकों का छात्रों के प्रति व्यवहार बहुत ही अच्छी रहती है वह सदैव छात्रों के प्रति सरल स्वभाव में पेश आते हैं।
शिक्षा व व्यवस्था
हमारे विद्यालय में 2900 छात्रों तथा 42 शिक्षक हैं, सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त योग्य एवं परिश्रम शील हैं, घंटी बजती प्रत्येक शिक्षक अपने अपने कक्षाओं में छात्राओं को पढ़ाने के लिए चले जाते हैं, हमारे विद्यालय में हिंदी, गणित, अंग्रेजी ,विज्ञान, वाणिज्य आदि सभी विषयों की शिक्षा दी जाती है।
हमारे विद्यालय में एक बगीचा है, जिसमें तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल लगे हुए हैं जो बहुत ही सुंदर तथा मनमोहक हैं वहां सुविशाल वृक्ष है जिनकी छाया में विद्यार्थी आराम से अध्ययन कर सकते हैं।
हमारे विद्यालय विज्ञान की प्रयोगशाला भी है, जहां पर विज्ञान के छात्र प्रयोग कर सकते हैं, विज्ञान के शिक्षक बड़े समझदार और कनिष्ठ हैं वे छात्रों के हितकारी भी हैं, शिक्षा की दृष्टि से हमारे विद्यालय नगर में बहुत ही श्रेष्ठ है, यहां बच्चों के अध्ययन करने के लिए सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाता है, तथा पाठ्य पुस्तकों को पढ़ाने का ढंग भी बहुत श्रेष्ठ है मेरे विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहता है।
खेलकूद
हमारे विद्यालय में एक खेल प्रशिक्षण हैं जो बहुत ही कुशल एवं पूर्तिले हैं, वह हॉकी क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन खो-खो आदि छात्रों को सिखाते हैं, संगीत व नृत्य के अध्यापक भी छात्रों को ज्ञान एवं नृत्य की शिक्षा देते हैं, और समय-समय पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन करवाते हैं।
इसके अतिरिक्त छात्रों के मनोरंजन व ज्ञान की विधि के लिए विभिन्न प्रकार की पत्र पत्रिकाएं समाचार पत्र आदि की व्यवस्था भी मेरे विद्यालय में है, समय-समय पर हमारे अध्यापक शैक्षिक भ्रमण पर भी छात्रों को लेकर जाते हैं।
अन्य विशेषताएं
प्रतिवर्ष वार्षिक बोर्ड परीक्षा में हमारे विद्यालय नगर के प्रति हित विद्यालयों में सर्वप्रथम स्थान में रहता है, शिक्षा अध्ययन की दृष्टि से हमारे विद्यालय मैं एक पुस्तकालय है जिसमें विभिन्न विषयों की विभिन्न पुस्तकें हैं, स्कूल के खाली घंटियों में विद्यार्थी पुस्तकालय में बैठकर पत्र-पत्रिका आदि पड़ते हैं, विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए सहायक पुस्तक पढ़ने को घर के लिए समुचित व्यवस्था है।
उपसंहार
हम उस भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर होता रहे, और साथ ही साथ सभी शिक्षक इमानदारी से अपने कार्य को पूरा करें।