मेरे प्रिय मित्र पर निबंध – Essay On My Dear Friend in Hindi

प्रस्तावना

हर बयक्ति के जीवन में मित्र बहुत ही जरूरी होते हैं , मित्रों के बिना हमारा जीवन अधुरा सा लगता है, मित्र हमारे सुख दुःख का साथी होते हैं, जिनके साथ हम अपनी सारी बात बोल सकते हैं, जरूरी नहीं है कि हमारे बहुत ही ज्यादा मित्र हों, लेकिन कम से कम कुछ गिने चुने जो कि बहुत ही अच्छा और सच्चा मित्र तो हर किसी के जीवन में होना बहुत ही जरूरी है।

क्योंकि सच्चा मित्र हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, हमारी हर परेशानी को दूर करने में मदद करता है, तथा हर परिस्थिति में हमारे साथ रहता है, हमें सही गलत के बारे में बताने वाला भी सच्चा मित्र ही होता है, वह हमें गलत काम करने से रोकता है व बचाता है, और हमें सही मार्ग दिखाता है वो जरूरत पड़ने पर हमारी बेझिझक मदद करता है और हमें वास्तविकता से परिचित करवाता है।

मेरे प्रिय मित्र

मेरा प्रिय मित्र अंश है वह मेरे साथ मेरे विद्यालय में पढ़ता था, मेरे कई मित्र हैं जो बचपन से मेरे साथ स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन उन सबसे मेरी मित्रता इतनी गहरी नहीं हो पाई जितनी कि अंश से दो वर्षों में हो गई थी, इन दो सालों में ऐसी कई घटनाएं घटित हुई जिनसे मुझे ये एहसास हुआ कि अंश ही मेरा सच्चा मित्र है।

हम दोनों को एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करना बहुत ही अच्छा लगता है, मैं आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे इतना अच्छा और सच्चा मित्र मिला है उसमें वो सभी खूबियां हैं जो कि हमेशा सच्चे मित्रों में होना चाहिए, हम दोनों एक दूसरे का हर अच्छी बुरी परिस्थितियों में साथ देते हैं।

मेरे प्रिय मित्र की खूबियां

अंश बहुत ही संस्कारी लड़का है, वह मिरुदीभाषी है और बड़ों की हमेशा इज्जत करता है, वह पढ़ाई में बहुत ही अच्छा है और खेलों में भी रुचि रखता है, जब हम दोनों साथ बैठकर बातें करते हैं तो हमें समय का एक भी पता ही नहीं चलता है, ओ बहुत ही अच्छा लड़का है और सभी की सहायता करता है ओ कभी भी झूठ नहीं बोलता है फिर चाहे किसी को कड़वा ही क्यों न लगे पर ओ खुद अच्छा बनने के लिए झूठ का सहारा नहीं लेता है।

एक सच्चे मित्र की यही तो पहचान होती है कि वह आपको सच का रास्ता दिखाती है, जब भी मुझे किसी बात में उलझन होती है तो मैं उसे ही बताता हूं और ओ सदैव सही निर्णय देता है उसकी कई खूबियां हैं जो कि मुझे समय के साथ धीरे धीरे पता चलती गई और हमारी मित्रता गहरी होती गईं, हम अपनी सभी अच्छी और बुरी बातें करते हैं दोस्त हमारी जीवन में एक भाई के जैसा होते हैं ऐसे दोस्त बनाओ जो आपको जिंदगी के हर कदम पर परेरित करें और हमेशा साथ दें।

मेरी मित्रता

मेरा मित्र अंश फिजूलखर्ची नहीं करता है ओ मुझे भी फालतू खर्च करने से रोकता है, जब मेरी अंश से मित्रता हुई तब उसने मुझे समझाया कि धन कमाना बहुत ही मुश्किल है और हमारे माता पिता बहुत ही कठिनाई से मेहनत करके पैसा कमाते हैं तो हमें उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए, मेरे बहुत सारे मित्र हैं लेकिन अंश उनमें खास बन गया क्योंकि वह मेरा हर पल साथ दिया।

और एक सच्चे मित्र का फर्ज निभाया है, जब मैं नवीं कक्षा में पढ़ता था तब अंश ने हमारे स्कूल में नामांकन करवाया था, उस समय मैं पढ़ाई को लेकर कुछ लापरवाह हो गया था और यही सोचता था कि मुझे सब कुछ आता है जब टीचर कक्षा में पढ़ाते थे तब मेरा ध्यान नहीं रहता था।

इसका परिणाम यह हुआ कि मैं अर्धवार्षिक परीक्षा में मै दो विषय में फेल हो गया, तब उस समय अंश ने मुझे समझाया और मन लगाकर पढ़ने के लिए उत्साहित किया, मुझे जब भी पढ़ाई में कोई दिक्कत होती थी तो वह मेरे हॉस्टल आकर मुझे पढ़ने में मदद करता था जिसकी वजह से नवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो गया।

विश्वासपात्र मित्र

मेरे प्रिय मित्र अंश पर मैं बहुत भरोसा करता हूं और हर एक बात बिना किसी झिझक के उसे बताता हूं और सच्चे मित्र की यह भी पहचान होती है, कि वह आपके रहस्यों को सबके सामने उजागर नहीं करता है और आप उस पर विश्वास कर सकते हैं।

और अगर आपको ऐसे महसूस हो कि आप अपनी कुछ खास बातें अपने मित्र को नहीं बता सकते तो निश्चित ही वह आपका सच्चा मित्र नहीं है, मैने कई ऐसी बातें अंश को बताई है जो कि मैं दूसरे लोगों के साथ नहीं बांटना चाहता था और उसने भी मेरी सभी बातों को ध्यान से सुना तथा किसी को भी नहीं बताया।

सही सलाहकार

एक अच्छा मित्र वही होता है जो आपको उचित सलाह दे और आपको गलत राह पर जाने से रोके, अंश ने मुझे अच्छे कार्यों के लिए पोरोत्साहित किया है और मुझसे कोई भी गलत कार्य ना हो इसके लिए सावधान किया, उसने मुझे अपनी गलती को स्वीकार भी करना सिखाया है।

और कहा है कि हम सभी इंसान हैं और हमसे गलतीयां हो सकती है लेकिन हमें अपनी गलतीयों से सीख लेनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि आगे ऐसा ना हो उसकी सच्चाई और ईमानदारी से मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है हम जो भी काम करते हैं या करने के बारे में सोचते हैं उसके लिए साथ मिलकर सलाह लेते हैं।

उपसंहार

मैं चाहता हूं कि सभी को ऐसा सच्चा मित्र मिले, हमें मित्र की परख करना आना चाहिए और अगर कभी अच्छा मित्र मिले तो उसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए तथा कदर करनी चाहिए, क्योंकि अच्छे मित्र का होना जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि सही राह पर चले, मुझे अपने मित्र पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *