प्रस्तावना
गूगल आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी सर्च करने के लिए करते हैं, गूगल कंपनी के पास वर्तमान समय में 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है, जैसे- गूगल ट्रांसलेट, गूगल मैप, गूगल जीमेल जैसे प्रोडक्ट शामिल है जिसका इस्तेमाल हम और आप हर रोज करते हैं।
गूगल सर्च इंजन अपने यूजर को इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी सर्च करने पर अपने यूजर को बेहतर अनुभव प्रदान करता है, यही कारण है कि लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी सर्च करने के लिए गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल किया करते हैं, गूगल दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों और सफल कंपनियों में से एक है।
गूगल क्या है?
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय सर्च इंजन में से एक है, जो यूजर को बहुत ही कम समय में बेहतर से बेहतर सर्च रिजल्ट दिखाने का काम करता है, गूगल कोई भी सर्च रिजल्ट को दिखाने के लिए 200 से अधिक बातों का ध्यान रखता है, जिससे यूजर को बेहतरीन से बेहतरीन परिणाम मिल पाए और समय की बचत हो पाए।
गूगल की स्थापना
गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 ई. में Larry Page और Sergey Brin इन दोनों ने मिलकर किया था, और देखते ही देखते महज कुछ ही वर्षों में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया, गूगल सर्च इंजन को बनाने में सबसे बड़ा योगदान Larry Page का रहा है।
Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973 ई. में अमेरिका के Michigan नाम के जगह में हुआ था Larry Page के माता-पिता अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के प्रोफ़ेसर थे, Larry Page कहते हैं कि उनके घर पर आमतौर पर कंप्यूटर से संबंधित मैगजीन और गैजेट बिखरे हुए रहते थे।
इसी एनवायरमेंट में पले बढ़े होने के कारण Larry Page को कंप्यूटर के प्रति रुचि दिन-ब-दिन बढ़ती चली गई जिस वजह से वे बहुत ही कम उम्र में चीजों को खोलकर समझना शुरू कर दिए थे, और वे जानना चाहते थे कि आखिरकार कोई भी चीज काम कैसे करती है, और वे 12 वर्ष से कम उम्र के थे तभी उन्होंने कुछ नया आविष्कार करने और एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन बनने का मन बना लिए थे।
Larry Page जब PHD कर रहे थे तब उनकी मुलाकात Sergey Brin से हुई PHD में दोनों ने अपना रिसर्च टॉपिक World Wide Web को चुना और वे दोनों ऐसे एल्गोरिथ्म की खोज में लग गए जिसमें सभी वेबसाइट को एक साथ लिंक किया जा सके।
और उनकी पॉपुलरिटी के आधार पर उनके पेज को रैंकिंग दी जा सके Larry Page और Sergey Brin ने 4 साल दिन रात एक कर के बहुत रिसर्च की और आखिरकार उन्होंने 1996 में ऐसे एल्गोरिथ्म की खोज में सफल हो गए।
उपसंहार
आज के समय में लगभग हर कोई इंटरनेट की शुरुआत गूगल सर्च इंजन से ही करते हैं, इंटरनेट के क्षेत्र में Larry Page और Sergey Brin के दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है, वर्तमान समय में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हैं जो कि एक भारतीय हैं।