दो मित्रों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद

प्रशांत- नीरज, आज तुम्हें इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने की ढेर सारी शुभकामनाएं।

नीरज- बहुत-बहुत धन्यवाद।

प्रशांत- तुम्हारे कितने प्रतिशत आए हैं?

नीरज- मेरे 92% आए हैं।

प्रशांत- तुम्हारा खुशी तो तुम्हारे चेहरे पर साफ साफ नजर आ रहा।

नीरज- हां दोस्त, आज मैं बहुत खुश हूं।

प्रशांत- घर में सब परीक्षा परिणाम को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं?

नीरज- मम्मी पापा और भाई तो बहुत खुश हैं सभी रिश्तेदारों के सुबह से बधाई के फोन आ रहे हैं।

प्रशांत- तुम्हारा मेहनत रंग लाई, तुम दिन रात जागकर बहुत पढ़ाई करता था तुम्हें तुम्हारा मेहनत का फल मिला है।

नीरज- हां यार, मेरे मम्मी पापा और मेरा सपना है कि मैं बड़ा होकर आई.ए.एस. बनूं, उनको मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और मैं उनकी उम्मीदों को आई.ए.एस. बनकर पूरा करूंगा।

प्रशांत- तुम्हारा सोच बहुत अच्छा है। इसी लगन से पढ़ाई करते रहो तुम्हें तुम्हारा मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

नीरज- तुम्हारे बधाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इसी खुशी में मेरे घर में एक पार्टी का आयोजन किया गया है, तुम जरूर आना।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *