दो मित्रों के बीच परीक्षा पर संवाद

अमन- आर्यन! तुम कहां जा रहे हो?

आर्यन- मैं पुस्तकालय जा रहा हूं।

अमन- क्यों?

आर्यन- अगले सप्ताह से हमारी परीक्षाएं शुरू होने वाली है न।

अमन- हां, तो फिर!

आर्यन- तो फिर क्या? मैं परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ पुस्तकें लेने के लिए जा रहा हूं।

अमन- क्यों? क्या तुमने अपना कार्य पूरा नहीं किया है?

आर्यन- कार्य तो पूरा किया है, पर मुझे कुछ सवाल समझ में नहीं आ रहे हैं इसलिए मैं पुस्तकालय से कुछ पुस्तकें लाकर पढ़ना चाहता हूं।

अमन-अच्छा!

आर्यन- मैंने तो अपनी सारी तैयारी कर ली है, अगर तुम्हें मेरी मदद की आवश्यकता हो तो जरूर बताना।

अमन- अच्छा! ठीक है जरूर बताऊंगा।

Leave a Comment