CRDI का फुल फॉर्म क्या होता है?

CRDI का फुल फॉर्म “Common Rail Direct Injection” ( कॉमन रेल रीडायरेक्ट इंजेक्शन) होता हैं, इसे हिंदी में भी ‘कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन’ कहते है।

आज से कुछ सालों पहले डीजल से चलने वाले वाहनों को इंडिया में ना पसंद किए जाते थे क्योंकि डीजल इंजन पेट्रोल इंजन के मुकाबले बहुत ही ज्यादा हमारे वातावरण में प्रदूषण फैलाती थी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वाहन बनाने वाली कंपनियां ने अपने वाहन की इंजन में CRDI टेक्नोलॉजी प्रयोग करने लगे जिस वजह से डीजल से चलने वाली वाहन कम ईंधन में ज्यादा पावर जनरेट करने के साथ-साथ हमारे वातावरण को बहुत ही कम मात्रा में नुकसान पहुंचाते हैं।

CRDI क्या है?

CRDI डीजल से चलने वाली वाहनों का एक इंजन है और इस इंजन के अंदर में एक रिल होती है जिस वजह से इंजन के अंदर प्रेशर मेंटेन होता है और हर एक पिस्टन में एक टाइमिंग के अनुसार अपना फ्यूल इंजेक्ट करती हैं इस प्रकार के इंजन को ही CRDI इंजन कहते हैं।

CRDI इंजन के फायदे

आजकल के जितने भी नए ट्रैक्टर मनु फैक्चरिंग किए जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर ट्रैक्टरों में CRDI इंजन लगा हुआ होता है इसका सबसे बड़ा कारण है डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ियों की परफॉर्मेंस CRDI इंजन टेक्नोलॉजी के चलते हैं 25% बढ़ जाती है इसके साथ ही गाड़ियों की वाइब्रेशन भी कम हो जाती है क्योंकि ये ECU ( इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) से कंट्रोल होता है।

ECU यूनिट एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट होती है जो कि कॉमन रिल को हर बार यह बताती है कि किस पिस्टन में कितनी मात्रा में फ्यूल इंजेक्ट करना है आज के समय में बीएमडब्ल्यू, स्कोडा कार जैसी बड़ी कंपनियां अपने डीजल वाहनों पर CRDI इंजन का प्रयोग करते हैं इसके साथ ही भारतीय वाहन कंपनियां जैसे कि महिंद्रा, सोनालिका जैसे बड़ी कंपनियां भी अपने डीजल वाहनों पर CRDI इंजन का इस्तेमाल कर रहे है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि CRDI का फुल फॉर्म क्या होता है और CRDI इंजन वाहनों में उपयोग क्यों जाता है, से संबंधित जानकारी आपको मिल गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन में CRDI इंजन से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।

Leave a Comment