आज की इस तकनीकी दुनिया में हर रोज ऐसे ऐसे प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने दैनिक कामकाज को कुछ ही सेकंड और कुछ ही मिनटों में निपटा सकते हैं, हाल ही में एक अमेरिकी कंपनी के द्वारा Chat GPT नाम का एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया गया है, जो गूगल जैसे बड़ी कंपनियों को सीधे टक्कर दे रही है।
कई तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि Chat GPT इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी क्रांतिकारी ला सकता है, क्योंकि अब तक इतनी उन्नत किस्म का तकनीकी प्रोडक्ट आज तक दुनिया में नहीं बनाया गया है।
आज के इस लेख में आप Chat GPT Kya Hai, कैसे काम करता है और आखिरकार इतना चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है पूरी जानकारी आपको जानने को मिलेगी।
Chat GPT Kya Hai
Chat GPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Bot है, जो आपके सभी सवालों के जवाब विस्तृत में लिखित रूप में दे सकता है, Chat GPT का फुल फॉर्म “Chat Generative Pre-Trained Transformer” (चैट जनरेटिव प्री – ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) होता है, वर्तमान समय में आप Chat GPT का इस्तेमाल सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही कर सकते हैं।
अगर आप गणित या विज्ञान की कोई भी प्रश्न Chat GPT वेबसाइट में जाकर टाइप करते हैं तो, आपके सभी प्रश्नों का जवाब सटीकता के साथ लिखित रूप में आसानी से मिल जाएगा, और आप किसी भी विषय पर निबंध भी Chat GPT वेबसाइट से आसानी से लिखवा सकते हैं, अलग-अलग विषयों पर ई-मेल, पत्र लेखन जैसे कई लेख आसानी से लिखवा सकते हैं।
Chat GPT को AI शोध कंपनी ने बनाया जिसका नाम Open AI है, इसने Chat GPT को बनाने का काम 2020 में ही शुरू किया था और इसे पहली बार 2020 में ही संस्करण दिया गया था, लेकिन इसमें बदलाव करते करते इसका प्रोटोटाइप डायलॉग आधारित AI चैटबॉट 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया।
Chat GPT गूगल को कैसे दे सकता है चुनौती?
कई तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में Chat GPT गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन को चुनौती दे सकती है क्योंकि हम जब गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हमें गूगल अलग-अलग साइटों की सूची प्रदान करता है, लेकिन Chat GPT इसके विपरीत काम करती है हम जो भी सवाल पूछते हैं Chat GPT की वेबसाइट पर तो हमें Chat GPT खुद ही विस्तार रूप में तुरंत जवाब देती है।
यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में Chat GPT मैं कई बड़े बदलाव किए जाएंगे जिससे कि लोग वॉइस के माध्यम से भी Chat GPT का इस्तेमाल कर पाएंगे हालांकि अभी यह सिर्फ चैटबॉट है जिससे आप सिर्फ लिखकर ही बातचीत कर सकते हैं।
Chat GPT की विशेषताएं
- संवाद प्रारूप।
- अनुवर्ती प्रश्नों के उत्तर।
- अनुचित अनुरोध को अस्वीकार करना।
- पाठ का वर्गीकरण।
- पाठ सारांश।
- नामित इकाइयों को पहचानना।
- भाषा का अनुवाद।
Chat GPT के नुकसान
- गलत सूचनाओं और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त है, हालांकि यह अभी प्रोटोटाइप है इसलिए इसमें और भी कई बड़े बदलाव किए जाएंगे।
- Chat GPT वर्तमान समय कई बार बीजगणितीय प्रश्नों का उत्तर गलत दे देता है।
- अति विस्तृत प्रश्नों का उत्तर मिल तो जाता है लेकिन संतुष्टि नहीं मिलती है।
- इसमें सुधार के प्रयास हमेशा जारी रहती है।
Chat GPT काम कैसे करती है?
Chat GPT आपके सभी सवालों का जवाब अपने सार्वजनिक डाटाबेस से ढूंढ कर देती है, इसीलिए वर्तमान समय में आपके सभी सवालों का जवाब सटीकता के साथ नहीं दे सकती है, लेकिन आने वाले दिनों में Chat GPT के सार्वजनिक डेटाबेस में सभी प्रकार की जानकारी मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है।
Chat GPT इतनी चर्चा में क्यों है?
Chat GPT को दुनिया भर के कई प्रसिद्ध लोगों ने इस्तेमाल किया और अपने अपने विचारों को साझा किए, जिनमें ज्यादातर लोगों ने Chat GPT को लेकर सकारात्मक विचार साझा किए, Chat GPT की सर्विस लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि सिर्फ 5 दिनों में ही इसके एक मिलियन यूजर्स बन गए।
इसका कारण यह है कि Chat GPT को वर्तमान समय में मुफ्त रखा गया है, जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से कर सकते हैं, आने वाले समय में इसके अंदर कई सारे और भी फीचर्स ऐड किए जाएंगे, और यूजर्स को Chat GPT केे सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आने वाले दिनों में पैसे भी देने पड़ सकते हैं।
Chat GPT को इस्तेमाल कैसे करें?
Chat GPT को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप Chat GPT की ऑफिशल वेबसाइट openai.com में विजिट करके अपने जीमेल आईडी से साइन अप कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ
Chat Generative Pre-Trained Transformer
No
निष्कर्ष
Chat GPT का इस्तेमाल अपने कोई भी सवाल पूछने के लिए सबसे बेहतरीन फ्री प्लेटफार्म है, अगर आप एक स्टूडेंट है तो Chat GPT की ऑफिशल वेबसाइट openai.com में विजिट करके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको Chat GPT Kya Hai, कैसे काम करता है, कैसे इस्तेमाल करें इन सभी सवालों का जवाब आपको जानने को मिल गया होगा, अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो या सुझाव तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।