केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है, जिसके ब्रांच आपको अपने आसपास के नजदीकी शहरों एवं कस्बों में आसानी से देखने को मिल जाएगी, केनरा बैंक की स्थापना 1906 में हुई थी, और इस बैंक का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है, वर्तमान समय में केनरा बैंक पब्लिक सेक्टर की चौथी सबसे बड़ी बैंक है।

केनरा बैंक के ब्रांच वर्तमान समय में लगभग 13391 से अधिक हैं, और इसके एटीएम मशीन लगभग वर्तमान समय में 13423 से भी अधिक है, और वर्तमान समय में केनरा बैंक में काम करने वाले एंप्लोई की संख्या लगभग 86919 से भी अधिक है।

केनरा बैंक अब अपने ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा दे दी है, अब आप घर बैठे ही केनरा बैंक में ऑनलाइन अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, अगर आप केनरा बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले जानना चाहते हैं तो, इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए क्योंकि इस लेख में केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

NOTE:- यह जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट अकाउंट नहीं है, अगर आपका बैंक ब्रांच ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है, तो ₹500 अगर आपका बैंक ब्रांच छोटे शहर या बड़े शहर में स्थित है, तो ₹1000 मंथली बैलेंस मेंटेन करके रखना अनिवार्य है।

केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • मोबाइल बैंकिंग
  • इंटरनेट बैंकिंग
  • SMS अलर्ट
  • एटीएम कार्ड

केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड

केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

स्टेप 1- केनरा बैंक के ऑफिशल वेबसाइट canarabank.com पर विजिट करें और पेज को ऊपर स्क्रोल करें और Online SB A/C Opening पर क्लिक करें।

स्टेप 2- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें, और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 4- आप जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऊपर में दिए रहेंगे, उस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में OTP आएगी OTP एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 5- Aadhaer वाले ऑप्शन को चयन करें और अपना आधार कार्ड का नंबर Enter Aadhaer Number के स्थान एंटर करें, और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 6- आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसमें एक ओटीपी आएगा आप उसे एंटर करें, और लाल कलर से लिखा हुआ Read More पर क्लिक करें।

स्टेप 7- I Agree पर क्लिक करें।

स्टेप 8- नेक्स्ट पर क्लिक करें, इसके बाद आपके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा।

स्टेप 9- अगर आपका Communication Address सेम है तो नेक्स्ट पर क्लिक करें, अगर आपका अलग है तो बॉक्स को अनचेक करके अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस एंटर करें।

स्टेप 10- आप अपना पेन नंबर डाल दें, और वेरीफाई पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 11- इसके बाद आप अपना Profession Type ,Sub Profession और Gross Annual Income सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 12- अपना Father Name और Mother Name, एंटर करें, इसके अलावा अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो Single ऑप्शन को टिक करें, अगर हो गई है, तो Married ऑप्शन को टिक करें, अगर Nominate Add करना चाहते हैं तो Yes पर टिक करें अन्यथा Not Opted पर टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 13- अब आपको केनरा बैंक के द्वारा जितने भी सुविधा दी जाएगी वह सभी आपको दिखाई देंगी, अब आप Chose  Your Branch पर क्लिक करें।

स्टेप 14- अपना State सर्च करें।

स्टेप 15- अपना ब्रांच सर्च करें।

स्टेप 16- Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 17- आप वीडियो केवाईसी के लिए डेट और अपनी भाषा, टाइम सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा, और आप जब वीडियो केवाईसी कंप्लीट कर लेंगे तो आपका खाता पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया जाएगा, एप्लीकेशन सबमिट होने के कुछ देर बाद आपके ईमेल आईडी और मैसेज पर वीडियो केवाईसी के लिए लिंक सेंड कर दिया जाएगा।

NOTE:- वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके पास अच्छी इंटरनेट स्पीड अच्छी लाइटिंग और आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ व्हाइट पेपर और पेन होना अनिवार्य है।

केनरा बैंक में वीडियो केवाईसी कैसे करें?

स्टेप 1– आपने जो समय वीडियो केवाईसी के लिए निर्धारित किया है उसी समय पर SMS या ईमेल आईडी पर आए हुए वीडियो केवाईसी लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको वीडियो केवाईसी पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, और आप टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर AGREE करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आप के आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उसमें एक ओटीपी भेजी जाएगी जिसे आप एंटर करके Verify And Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 4- इसके बाद अपने लोकेशन, कंट्री, कैमरा, माइक्रोफोन, Allow करने के बाद Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 5- आपने जो समय निर्धारित किया है, उसी समय पर वीडियो केवाईसी लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद आपका कॉल केनरा बैंक के अधिकारी से कनेक्ट हो जाएगा।

कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको अपने कुछ पर्सनल डिटेल दिखाने होंगे जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और आपको आपना सिग्नेचर वाइट पेपर में करके दिखाना होगा।

केवाईसी कंपलीट होने के 1 से 2 घंटे के अंदर आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया जाएगा और आपका अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आपकी ईमेल आईडी और एसएमएस पर सेंड कर दिया जाएगा और आपका एटीएम कार्ड बाइ पोस्ट 14 से 15 दिनों के अंदर आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

निष्कर्ष:-

इस लेख में केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया बताने की मैंने पूरी कोशिश की है, लेकिन फिर भी आपको केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने में परेशानी हो रही है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द मदद करने की कोशिश करेंगे।

1 thought on “केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?”

Leave a Comment