कनाडा दुनिया का सबसे दूसरा बड़ा देश है, और कनाडा में बहुत ही कम जनसंख्या है, कनाडा 9.98 मिलियन स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है, एक सर्वे के मुताबिक 2020 के अनुसार वहां की जनसंख्या लगभग 3 करोड़ 70 लाख के आसपास है, वहां की 82% लोग शहरों में रहते हैं और बाकी के 18% लोग ही गांव में रहते हैं।
कनाडा एक बहुत ही शिक्षित देश माना जाता है वहां के सभी लोग शिक्षा को बहुत ही महत्त्व देते हैं ऐसा भी कहा जाता है कि कनाडा में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अपनी लाइफ में कॉलेज नहीं गया होगा आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां के लोग शिक्षा को लेकर कितने ज्यादा सीरियस है, शायद यही वजह है कि कनाडा एक आज के समय में क्राइम मुक्त शहर माना जाता है।
कनाडा में सबसे ज्यादा इंग्लिश और फ्रेंच भाषा बोली जाती है, इसके अलावा पंजाबी भाषा भी बोली जाती है क्योंकि हमारे भारत देश से पंजाब के लोग भारी मात्रा में कनाडा में रहते हैं, और यह भी बताया जाता है कि कनाडा में सबसे ज्यादा टैक्सी ड्राइवर पंजाबी ही है, अगर आप कनाडा में जाकर ड्राइवर की जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?
कनाडा में टैक्सी ड्राइवर की मंथली सैलरी लगभग 3000 कैनेडियन डॉलर होती है, जो भारतीय रुपए में लगभग ₹175000 के बराबर होती है, कैनेडियन डॉलर की वैल्यू हमेशा घटती बढ़ती रहती है, इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ भी सकती है।
कनाडा में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी है?
कनाडा में ट्रक ड्राइवर की मंथली सैलरी लगभग 5000 कैनेडियन डॉलर होती है, जो भारतीय रुपए में लगभग ₹295000 होती है, जिनके पास ट्रक चलाने का अच्छा एक्सपीरियंस है, वे सालाना एक लाख कैनेडियन डॉलर ट्रक चला कर बहुत ही आसानी से कमा लेते हैं जो भारतीय रुपए में लगभग 55 लाख के बराबर होती है।
कनाडा में हमेशा से ही ट्रक ड्राइवरों की काफी ज्यादा डिमांड रही है, इसीलिए कनाडा में ट्रक ड्राईवर की जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है, अगर आप कनाडा में खुद का ट्रक ले लेते हैं, तो आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे बहुत से ऐसे भारतीय लोग हैं, जिन्होंने अपना खुद का ट्रक लेकर बहुत ही अच्छी कमाई कर रहे हैं।
कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन लेना होता है, और क्लास अटेंड करनी पड़ती है, अगर कोई व्यक्ति इंडिया से है, और उसके पहले से ही पास ड्राइविंग लाइसेंस है और उसके पास एक वर्ष का ड्राइविंग एक्सपीरियंस है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस 3 से 4 महीने के अंदर आसानी से बन जाएगा, लेकिन अगर उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो उसे कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में 1 वर्ष समय लग जाएगा।
कनाडा में बहुत से ऐसे ड्राइविंग स्कूल मौजूद है, जिन्हें इंडियन लोगों द्वारा चलाया जाता है, अगर आप कनाडा में ड्राइवर की जॉब करने की सोच रहे हैं तो इंडियन लोगों के ही ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं, ताकि आपको कोई भी प्रॉब्लम ना हो, लेकिन थोड़ी ज्यादा फीस लेंगे, लेकिन आपको जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस बना कर दे देंगे।
कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस कितनी है?
कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस लगभग 6000 कैनेडियन डॉलर होती है, जो भारतीय रुपए में लगभग ₹355000 के बराबर होती है, इतने पैसे में आप सभी प्रकार के वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे जैसे- कार, ट्रक, बस, मोटरसाइकिल।
निष्कर्ष
अगर आप कनाडा में ड्राइवर की जॉब करना चाहते हैं तो आपको तुरंत जॉब नहीं मिलेगी क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में 3 महीने से लेकर 1 वर्ष तक का समय लग सकता है, इसीलिए आप शुरुआती के दिनों में दूसरे काम भी कर सकते हैं, जिससे थोड़ी बहुत आपकी इनकम होती रहे और आपका खर्च चलता रहे।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है, अगर आपके मन में कनाडा में ड्राइवर की सैलरी से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो कनाडा में जाकर ड्राइवर की जॉब करना चाहते हैं।
Driver
India tex licence
Nahi Chalega Inadian DL Lincens
Indian licence
Nahi Chalega
Konsa licence banana padega FIR
Jaipal Ji Apko Wahi Driving School Me Admission Lena Hogo Our Class Atend karna Hoga Cours Khatm Honey Ke Bade Apko Driving Licence Meal Jyga