BFSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

 BFSC का फुल फॉर्म Bachelor Of Fisheries Science ( बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस) होता है, इसे हिंदी में भी ‘बैचलर ऑफ फिशरीज’ कहते हैं।

BFSC क्या है?

BFSC एक कोर्स है BFSC कोर्स में अलग-अलग मछलियों के प्रजातियों के बारे में‌ अध्ययन किया जाता है, जो लोग मछली पालन मे अपना करियर बनाना चाहते हैं वे लोग BFSC कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में मछली पकड़ने से लेकर मछली पालन करने मछली के जीवन एवं मछली के विकास तथा मछली से जुड़े रिसर्च एवं मछली से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है।

BFSC कितने वर्ष का कोर्स होता है?

BFSC 4 वर्ष की कोर्स होती है इस कोर्स को पूरा करने में करने में 4 वर्ष का समय लग जाता है और BFSC कोर्स में 8 सेमेस्टर होते हैं।

BFSC कोर्स करने के लिए योग्यता

BFSC कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है 50 से 60% मार्क के साथ जो स्टूडेंट 12वीं कक्षा में बायोलॉजी / एग्रीकल्चर से होते हैं उनको ज्यादा प्रेफरेंस दिया जाता है लेकिन बहुत से ऐसे कॉलेज है जहां पर PCM से यानी बायोलोजी से नहीं है वैसे स्टूडेंट को भी एडमिशन दिया जाता है।

BFSC कोर्स की फीस

BFSC कोर्स की फीस अलग-अलग राज्यों के कॉलेज में अलग अलग हो सकती है लेकिन वैसे देखा जाए तो BFSC कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से लेकर 2 लाख के बीच हो सकती है।

BFSC कोर्स में एडमिशन प्रोसेस

BFSC कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है बहुत काम कॉलेज है जो BFSC कोर्स में स्टूडेंट को डायरेक्ट एडमिशन देते हैं अलग-अलग राज्यों में BFSC कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट लिए जाते हैं लेकिन ज्यादातर कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट को आयोजित करवाती है जैसे-

  • Karnataka common entrance test.
  • Maharana pratap university entrance test.
  • Junagadh Agriculture university entrance test.
  • Central Institute of fisheries, Nautical and engineering training entrance test.
  • Kerala Agriculture university common entrance test.

BFSC कोर्स के लिए बेहतरीन कॉलेज

वैसे इंडिया में देखा जाए तो BFSC कोर्स लिए अभी के समय में बहुत सारे कॉलेज लेकिन मैंने यहां पर आपकी जानकारी के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेज के नाम बताए हैं जैसे-

  • Central Institute of fisheries science ( Kerala)
  • Central Institute of fisheries education ( Mumbai)
  • College of fisheries ( Bihar)
  • Punjab Agriculture university Rajisthan agriculture university
  • Assam agriculture university

BFSC कोर्स के बाद जॉब के क्षेत्र

BFSC कोर्स करने के बाद आपको इन क्षेत्रों में जॉब मिल सकती है जैसे-

  • Fish farms.
  • Research Institute.
  • Aquarium.
  • risn disease diagnostic centers.
  • Fish breading centers.
  • Nationalized banks and fish department.

BFSC कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल

  • Assistant fisheries development officer.
  • District fisheries development officer.
  • Technician.
  • biochemist.
  • Research assistant.
  • farm trader.
  • farm manager
  • farm operator.
  • export manager etc.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि BFSC का फुल फॉर्म क्या होता है और BFSC कोर्स से संबंधित जानकारी आपको मिल गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन BFSC कोर्स से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *