परीक्षा भवन,
18 अक्टूबर 2014,
प्रिय सहेली संध्या,
सप्रेम नमस्ते,
तुम्हारा पत्र मिला, यह जानकर हमको हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी परीक्षाएं ठीक से हो गई और तुमने इस वर्ष परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, 92% अंक लेकर तुमने केवल अपना ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता का भी सर गर्व से ऊंचा कर दिया है,तुम्हें इस सफलता पर हार्दिक बधाई देती हूं आशा करती हूं कि तुम आगे भी सफलता प्राप्त करोगी,
मेरी शुभकामनाएं सदा तुम्हारे साथ है, अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारी सहेली,
हारिका,