चतरा, झारखंड
8 मार्च 2013,
पूजनीय माता जी,
सादर चरण स्पर्श,
आज छोटू का पत्र मिला, यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ कि आपका तबीयत बहुत दिनों से खराब है, जो मुझसे छुपाया जा रहा था, ताकि मैं तनाव मुक्त रह सकूं, लेकिन अभी यह पत्र पढ़ कर मुझे बहुत चिंता सताने लगी है, मुझे पता चला है कि इन दिनों आपका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ रहता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, मां अब आपका स्वास्थ्य कैसा है? क्या आपने डॉक्टर को दिखाया? मां आप पूरी तरह से आराम कीजिए, आप दिन भर काम करते-करते आप खुद के बारे में बिल्कुल भूल जाती हो।
मां आप हमारे परिवार की धुरी हैं, आप स्वस्थ रहोगी तो पूरा घर परिवार स्वस्थ और खुशहाल रहेगा, आप अपने खाने पीने तथा आराम करने का समय सारणी निर्धारित कर लीजिए, इन दिनों मेरी परीक्षाएं चल रही है इसके पश्चात मुझे 4 दिनों के अवकाश है जिसके मिलते ही मैं आपके पास चला आऊंगा, मां आप दवा सही समय से सेवन कीजिए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
पूज्य दादा जी, दादी जी और पिता जी को मेरा प्रणाम तथा छोटू को ढेर सारा प्यार।
आपका प्रिय पुत्र,
आशीष,