अमेरिका एक बहुत ही बड़ा विकसित देश है, यही वजह है कि लोग अमेरिका में जाकर मजदूरी भी करना चाहते हैं, क्योंकि अमेरिका में मजदूर की सैलरी भारतीय मजदूर की सैलरी की तुलना में बहुत ही ज्यादा होती है, खास बात यह है कि अमेरिका में कोई भी काम को छोटा या बड़ा नहीं माना जाता है, सभी वर्करों को रिस्पेक्ट दिया जाता है।
वर्तमान समय में लाखों भारतीय हर साल अमेरिका में मजदूर का काम करते हैं, और महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं, भारतीय लोगों के अलावा एशिया देशों जैसे- पाकिस्तान, भूटान, नेपाल के लोग बहुत ही भारी मात्रा में अमेरिका में मजदूर का काम किया करते हैं।
अगर आप एक भारतीय हैं और आप अमेरिका में जाकर मजदूर का काम करना चाहते हैं, तो आपको जरूर मालूम होना चाहिए कि अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है, अगर आप जानना चाहते हैं कि अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि मैंने यहां पर बताया है कि अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है।
अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है?
अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में मजदूर की सैलरी अलग-अलग होती है, अमेरिका में जो राज्य ज्यादा विकसित है और वहां की आर्थिक स्थिति अच्छी है, तो वहां पर बाकी राज्यों की तुलना में मजदूर को ज्यादा सैलरी मिलती है, अमेरिका में मजदूर को घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा मजदूर की सैलरी अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में मिलती है, एक घंटे के 14 डॉलर और 8 घंटे के 112 डॉलर मिलते हैं, एक महीने में 4 दिन की छुट्टी होती है, जिसमें 26 दिन ही काम होती है जो कि 1 महीने में 2912 डॉलर बनते हैं, वर्तमान समय में एक डॉलर की कीमत ₹82 है।
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में मजदूर की सैलरी लगभग एक महीने की 2912 डॉलर होती है, जो भारतीय रुपए में ₹239544 होती है, डॉलर के रेट हमेशा घटते बढ़ते रहते है, इसीलिए समय के साथ इसकी वैल्यू घट और बढ़ सकती है।
अगर अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोई भी व्यक्ति कोई भी काम करता है और उसे 1 घंटे के 14 डॉलर से कम मिलता है, और वहां की गवर्नमेंट को मालूम हो जाता है, तो उसे सजा भी हो सकती है उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
अमेरिका में होटल सफाई करने वालों की सैलरी कितनी है?
अमेरिका में होटल सफाई करने वाले लोगों की सैलरी सालाना 25000 से 30000 डॉलर होती है, जो भारतीय रुपए में लगभग ₹2500000 होती है, यह आपके काम पर भी निर्भर करता है, आप जितना अच्छा काम करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा सैलरी मिलेगी, अगर आप 8 घंटे से ज्यादा काम करते हैं तो आपको उसके भी पैसे अलग से मिलेंगे।
अमेरिका में एक महीने राशन का खर्च
अमेरिका में हर चीज भारतीय बाजार की तुलना में बहुत ही महंगा होता है, एक व्यक्ति का राशन का खर्च एक महीने में लगभग 300 से 400 डॉलर होता है, जो भारतीय रुपए में 25000 लेकर ₹30000 होते हैं, आप इतने बजट के अंदर बहुत ही अच्छा से अच्छा खाना पीना खा सकते हैं, अगर आप नॉर्मल खाना-पीना खाएंगे तो आपके इससे भी कम खर्चे होंगे।
अमेरिका में रूम किराया कितना होता है?
अमेरिका में एक बैडरूम का मंथली किराया 1200 से 1500 डॉलर होता है, जो भारतीय रुपए में एक से डेढ़ लाख के बीच होता है, इतने बजट में आपको रूम के अंदर किचन बाथरूम, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशन जैसी सुविधाएं हर जगह आपको देखने को मिल जाएंगी, लेकिन आपको बिजली बिल, गैस बिल पेमेंट अलग से करनी पड़ेगी।
अमेरिका में काम करने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है?
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इंग्लिश नहीं आती है और वे अमेरिका में जाकर काम करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि क्या अमेरिका में काम करने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है कि नहीं, इसका सीधा जवाब है नहीं अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है फिर भी आप अमेरिका में जाकर काम कर सकते हैं।
वीजा के लिए अप्लाई करते समय एक ऑप्शन दिया जाता है आपको जो भी लैंग्वेज आता है आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं, अगर आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा अगर आपको नहीं आती है, तो ऐसे व्यक्ति के साथ अमेरिका में काम करने जाए जिसको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती हो।
बहुत से ऐसे काम होते हैं जहां पर आपको बातचीत ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी, जैसे- साफ सफाई का काम, टैक्सी ड्राइवर, डिलीवरी जॉब, कंस्ट्रक्शन वर्क, अगर आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती हो तभी आप अमेरिका में काम करने जाएं क्योंकि जब आप वहां के लोगों की बातों को नहीं समझ पाएंगे और अपनी बातों को वहां के लोगों को नहीं समझा पाएंगे तो शायद आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
अमेरिका में हर काम में ज्यादा पैसे मिलते हैं, लेकिन वहां पर रहने खाने के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए भी बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं, इसीलिए वहां पर काम करने वाले लोग कम से कम पैसे खर्च करने की कोशिश करते हैं और पैसा बचा कर अपने देश भेज देते हैं, लेकिन फिर भी लोग जितना पैसा अमेरिका में कामते हैं उनका आधा से अधिक पैसा अमेरिका में ही खर्च हो जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है, अगर आपके मन में अमेरिका में मजदूर की सैलरी से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
Yes
Hotat ki safai k liye muje job mile gi
Ji Bilkul Apko Job Mile Jayegi
Yes me job karna chahta hu
Moji jayda English nahin aati hai
thodi bhut aney chaheaye
Jyada English mughe nhi Aati hai
thoda bhut ati hai to chal jayga kame