AGV का फुल फॉर्म Automated Guided Vehicle ( ऑटोमेटिड गाइेड व्हीकल) होता है, AGV का हिंदी में मतलब ”स्वचालित निर्देशित वाहन” होता है।
AGV बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल होते हैं AGV के जितने भी व्हीकल होते हैं वे सभी कंप्यूटर की मदद से ऑपरेट किए जाते हैं मेट्रो भी एक प्रकार के Automated Guided Vehicle है क्योंकि आजकल विदेशों में मेट्रो को चलाने के लिए किसी भी ह्यूमन की जरूरत नहीं पड़ती है कंप्यूटर में प्रोग्राम किए गए अनुसार मेट्रो काम करती है।
AGV Components
- Conveyor
- Self Powered Monorails
- Forlift Trucks
- Manipulator
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि AGV का फुल फॉर्म क्या होता है और AGV से संबंधित जानकारी आपको मिल गई होगी लेकिन फिर भी आपके मन AGV से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइए।