अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास भी कभी ना कभी आपके व्हाट्सएप नंबर पर 2500000 की लॉटरी वाला मैसेज जरूर आया होगा क्योंकि आजकल बहुत से लोगों के व्हाट्सएप में यह मैसेज आना आम बात हो गया है।
अगर अभी तक आपके व्हाट्सएप नंबर पर 2500000 की लॉटरी वाला मैसेज नहीं आया है तो कभी ना कभी आपके पास भी आ सकता है। मैंने इस लेख में 2500000 की लॉटरी कैसे चेक करें, और इसकी सच्चाई क्या है पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।
ध्यान दें:- इस लेख को आप एक बार ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि यह लेख आपके लिए और आपके परिवार वालों और दोस्तों के लिए के लिए भी बहुत ही उपयोगी है, इसीलिए इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर जरूर करें।
2500000 की लॉटरी कैसे चेक करें?
2500000 की लॉटरी चेक करने का कोई भी तरीका नहीं है। क्योंकि यह फर्जी लॉटरी आपके व्हाट्सएप मैसेज पर भेजा जाता है, और आपको गुमराह करने की कोशिश की जाती है, अगर आप उनके झांसे में फंस जाते हैं तो आपसे वे लोग ₹2500000 देने के वादे करके पहले वे आपसे कुछ पैसों की मांग करते हैं, अगर आप उन्हें कुछ पैसे दे देते हैं तो आप उनके झांसे में फंस जाते हैं।
2500000 की लॉटरी के झांसे से कैसे बचें?
जब भी व्हाट्सएप पर 2500000 की लॉटरी वाला मैसेज आता है तो उसमें फर्जी लॉटरी नंबर के साथ-साथ एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ रहता है। और साथ ही एक वॉइस मैसेज भी वे लोग भेजते हैं, जिसमें यह कहा जाता है कि 2500000 की लॉटरी क्लेम करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप वॉइस कॉल करें।
आप जैसे हैं उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप वॉइस कॉल करेंगे तो वे लोग आपको अपने झांसे में फंसाने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। और आपसे आपके कई सारे पर्सनल डिटेल वे लोग लेने की कोशिश करेंगे जैसे आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि, अगर आपके व्हाट्सएप पर भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो, आप उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।
कई बार वे लोगों को कहते हैं कि हम आपके लॉटरी के पैसों से आपके नाम पर महंगी कार या बाइक खरीद चुके हैं, और हम आपके घर तक आपकी कार या बाइक को लेकर आ रहे हैं इसीलिए आप हमें कुछ पैसों का भुगतान करें जिससे हम आपके घर तक आपके कार या बाइक को लेकर पहुंच सके।
कई सारे लोग इसे हकीकत मान लेते हैं, और फिर वे जितने पैसे भुगतान करने के लिए बोलते हैं। लोग लालच में आकर उतने पैसे भुगतान कर देते हैं, लेकिन फिर भी वे आपके कार या बाइक लेकर आपके घर तक नहीं पहुंचते हैं।
जब आप उनसे फिर से संपर्क करने की कोशिश करेंगे तो फिर वे लोग कुछ ना कुछ बहाने बनाकर आपसे और भी पैसों का भुगतान करने के लिए बोलेंगे। और इस तरह से यह सिलसिला चलता रहेगा, और वे लोग आपके घर पर कभी भी कोई भी कार या बाइक लेकर नहीं पहुंचेंगे।
आप उन लोगों को जितने भी पैसे भुगतान करेंगे वह सारे पैसे आपके बर्बाद हो जाएंगे, अगर कभी आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो आप बिना देरी किए जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत जरूर करें।
2500000 की लॉटरी के नाम पर कैसे होती है ठगी वीडियो में देखिए
एक बार जब लोग उनके कांटेक्ट में आ जाते हैं तो वे लोग लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कई सारे व्हाट्सएप पर फर्जी वीडियोस भी शेयर करते हैं, वीडियो में आपको कैश चेक, और साथ ही कई सारे वीडियो में आपको यह बोलते दिखाया जाएगा कि इन्होंने कैसे इस लॉटरी की मदद से लाखों रुपए अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त किए।
लोग वीडियो देखते ही यह समझ लेते हैं कि वाकई में हमें यह असली लॉटरी टिकट मिला है। और हम भी इस लॉटरी टिकट की मदद से अपने बैंक अकाउंट में लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं।
भारत के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर गौरव चौधरी के एक टीम मेंबर के पास व्हाट्सएप पर 2500000 की लॉटरी वाला मैसेज आया तो गौरव चौधरी ने उसे वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल Technical Guruji पर पब्लिश कर दिए।
आप तक उस वीडियो को 1.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, मैंने उस वीडियो को यहां पर आपके लिए स्पेशल उपलब्ध कराया हुआ है, आप वीडियो को प्ले करके देख सकते हैं कि 2500000 की लॉटरी लॉटरी के नाम पर लोगों को कैसे बेवकूफ बनाया जाता है।
FAQ
नहीं यह एक फर्जी लॉटरी टिकट है।
निष्कर्ष
इस लेख में आपको 2500000 की लॉटरी की असली सच्चाई जानने को मिल गया होगा। अगर आपके व्हाट्सएप पर इस तरह का फर्जी मैसेज आए, तो सावधान हो जाएं और उसे तुरंत ब्लॉक करें, अगर आप हमसे इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
Naam Sunil Kumar mere number per ek message aaya tha KBC lottery ki taraf se Maine lottery number check kiya hai 44475 Airtel last winner lottery number hai kripya iski jaanch kar kar turant bataen galat hai ki sahi hai humse Paisa Manga ja raha tha maine abhi tak koi Paisa nahin diya
Sunil Kumar Ji Paisa Mat Dena We Farji Log Hotay Hai.